Saturday, November 15, 2025
29 C
Surat

अक्सर गैस पर रखा दूध उफन कर आ जाता है बाहर? ज्योतिष शास्त्र में किस बात के हैं संकेत, जानें दूध का गिरना शुभ या अशुभ



हाइलाइट्स

रोजमर्रा के जीवन में कई चीजें ऐसी हैं जो आपको संकेत देती हैं.इनसे जुड़े संकेत आपको भविष्य के लिए सतर्क करते हैं.

Dudh Ka Girna Shubh Ya Ashubh : हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं, जिनका सामान्य रूप से कोई बड़ा मतलब नहीं निकलता, लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन घटनाओं को शुभ या अशुभ संकेत के रूप में देखा जाता है. एक ऐसी ही घटना है – गैस पर रखा दूध उफन कर निकल जाना. इस घटना को लोग आम तौर पर एक सामान्य बात समझते हैं, लेकिन ज्योतिष शास्त्र में इसे विशेष ध्यान देने योग्य माना गया है. इस बारे में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

गैस पर रखा दूध उफनकर बाहर क्यों निकलता है?
गैस पर दूध उफनने की घटना को अक्सर घर में कोई शुभ या अशुभ घटना घटने से जोड़कर देखा जाता है. यह माना जाता है कि दूध का उफनना किसी बड़े बदलाव का संकेत हो सकता है. इसे अच्छे या बुरे दोनों प्रकार के संकेत के रूप में लिया जाता है. दूध का उफनना अक्सर किसी न किसी प्रकार की एक्साइटमेंट, बदलाव या परेशानी की ओर इशारा करता है.

शुभ संकेत के रूप में
कई लोग मानते हैं कि गैस पर रखा दूध उफन कर बाहर निकलना किसी खुशखबरी का संकेत हो सकता है. यह संकेत है कि आपकी किसी प्रियजन से मुलाकात होने वाली है या फिर परिवार में कोई शुभ कार्य होने वाला है. इसके अलावा, यह अचानक प्राप्त होने वाली संपत्ति या सफलता का भी संकेत माना जाता है. अगर घर में किसी व्यक्ति का स्वास्थ्य ठीक नहीं था, तो यह दूध उफनने की घटना ठीक होने का संकेत भी मानी जा सकती है.

अशुभ संकेत के रूप में
वहीं, कुछ ज्योतिषों का मानना है कि दूध का उफनना घर में किसी समस्या या विवाद के होने का भी संकेत हो सकता है. यह किसी रिश्ते में तनाव, काम में असफलता, या किसी आर्थिक परेशानी का आगमन हो सकता है. यह संकेत है कि आने वाले समय में घर में कोई अनहोनी घटना हो सकती है. खासकर, जब दूध उफने के दौरान घर में कोई तनावपूर्ण माहौल हो, तो इसे बुरे समय के संकेत के रूप में देखा जाता है.

ये भी जान लें
हालांकि ज्योतिष शास्त्र में इस प्रकार की घटनाओं के बारे में व्यक्ति की कुंडली, ग्रहों की स्थिति और अन्य चीजों के आधार पर भी किया जाता है, कई बार यह सामान्य घरेलू कार्यों का हिस्सा होता है लेकिन फिर भी, यदि इस प्रकार की घटना बार-बार हो रही है, तो इसे एक संकेत के रूप में लिया जा सकता है और इसे सकारात्मक रूप से लेकर जीवन में सुधार की दिशा में कदम बढ़ाए जा सकते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/falling-of-milk-on-gas-is-auspicious-or-inauspicious-dudh-ka-ubal-kar-girna-shubh-ya-ashubh-8910710.html

Hot this week

Topics

Amla green chili pickle recipe। आंवला हरी मिर्च का झटपट अचार रेसिपी

Amla Green Chili Pickle Recipe: सर्दियों में तरह-तरह...

Vegetable cheese paratha recipe। वेजिटेबल चीज पराठा रेसिपी

Vegetable Cheese Paratha Recipe: आप रोज़-रोज़ ये सोचकर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img