Friday, November 21, 2025
31 C
Surat

शनिदेव साल 2025 में देंगे कठोर दंड! ये 3 राशि वाले जातक रहें सावधान, यहां जानें उपाय



Rashifal 2025: ग्रहों के न्यायाधीश शनि देव साल 2025 में राशि परिवर्तन करने वाले हैं. नए साल में शनिदेव के प्रकोप से कुछ राशि के जातकों को काफी बचकर रहना होगा. खासकर उन लोगों को जिन्होंने अपने कर्मों में गड़बड़ी कर रखी है. साल 2025 में शनिदेव कर्मों का लेखाजोखा लेकर परिणाम देंगे. इसलिए शनि के कोप से बचने के लिए अभी से उपाय आरंभ कर दें. साथ ही जिन कार्यों के करने से शनिदेव नाराज होते हैं उन कार्यों को तुरंत बंद कर दें.

ज्योतिषाचार्य व पंडित रमाकांत मिश्रा के अनुसार, शनिदेव साल 2025 में राशि परिवर्तन करेंगे. 29 मार्च 2025 को शनि महाराज कुंभ राशि से निकलकर देव गुरु बृहस्पति की राशि मीन में गोचर करेंगे और 2027 तक इसी राशि में रहेंगे. हालांकि इस दौरान शनिदेव तीन बार नक्षत्र परिवर्तन भी करेंगे. जिसका असर हर राशि पर पड़ेगा. जिनमें से कुछ राशि वालों को इस समय बेहद सावधान रहने की जरुरत है. तो आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं वो राशियां-

शनि से 2025 में कौन सी राशियां रहें सावधान

मेष राशि 2025
मेष राशि के जातकों के लिए 2025 से कुछ सावधानियां रखनी पड़ेंगी. खासकर उन कार्यों से बचकर रहना होगा जो नियमों के खिलाफ होते हैं व ऐसे कार्य जो कि अनुचित है. शनिदेव इन कामों के करने वालों को कड़ी सजा देने में देर नहीं करते हैं. इसलिए शनि के प्रकोप से बचने के लिए शनि मंदिर में जातक तेल चढ़ाएं इसके साथ ही जरुरतमंदों की मदद करें. अगर आपके कर्म अच्छे हैं तो इस साल आपके लंबे समय से अटके कार्य पूरे होते दिखाई देंगे.

सिंह राशि
सिंह राशि के जातक साल 2025 में मध्यम रहने वाले हैं. इस राशि के जातकों को अपनी पिछली की गई गलतियों से सीख लेने व उनसे सुधारने का एक मौका भी दे रहे हैं. वहीं अगर आपने अपनी गलतियों को सुधार लिया तो आपको शनिदेव अप्रैल 2025 से आपको शुभ फल देना शुरु कर देंगे. अगर आप किसी महिला का अपमान कर रहे हैं या उनका सम्मान नहीं कर रहे हैं, किसी से ईर्ष्या कर रहे हैं तो यह सब तुरंत प्रभाव से छोड़ दें. तो आपका समय सुधर जाएगा और शनिदेव प्रसन्न होकर आपके वारे-न्यारे कर देंगे. इस समयावधि में आप शनिवार के दिन दान आदि करें व कुष्ट रोगियों की सेवा करें.

कुंभ राशि
साल 2025 कुंभ राशि के जातकों के लिए कुछ हद तक पॉजिटिव रहने वाला है. क्योंकि शनिदेव आपके लग्न से दूरी बनाने वाले हैं. इसका असर आपकी प्रोफेशनल लाइफ के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है. खासकर उन लोगों के लिए जो लोग नई जॉब की तलाश में हैं. यह समय आपको धार्मिक यात्राएं करवा सकता है. इसलिए अपने कर्मों में सुधार लाएं और कोई अनैतिक कार्य करने से बचें. शनिदेव प्रसन्न होकर आपको मई के बाद अच्छे अवसर प्रदान कर सकते हैं. अच्छ परिणाम के लिए जरुरतमंद को वस्त्र आदि दान करें व किसी गरीब कन्या की शादी में गुप्त दान करें.

Hot this week

Topics

Why Krishna forgave Shishupal 100 crimes। कृष्ण और शिशुपाल कहानी

Mahabharat Facts: महाभारत सिर्फ एक युद्ध की कहानी...

Solar Eclipse 2026 Date। 2026 का सूर्य ग्रहण और सूतक 2026

Surya Grahan 2026: नया साल शुरू होते ही...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img