Friday, November 21, 2025
26 C
Surat

2025 में दो बड़े ग्रह करेंगे गोचर… इन राशियों की आ जाएगी मौज, इनकी सेहत पर पड़ेगा प्रभाव



ओम प्रयास/हरिद्वार. नूतन वर्ष 2025 में थोड़ा ही समय बाकी है. देश के अनेक ज्योतिष शास्त्र के जानकारों ने साल 2025 को लेकर अलग अलग भविष्यवाणी की है. किसी के अनुसार 2025 कुछ राशि के लिए कष्टदाई रहेगा. तो किसी ज्योतिषी के अनुसार अन्य राशि के जातकों के जीवन में चल रही सभी समस्याएं खत्म हो जाएंगी. हरिद्वार के ज्योतिष शास्त्र के जानकार के मुताबिक साल 2025 में कुछ राशि के जातकों की मौज रहेगी. साल 2025 में कुछ बड़े ग्रह बदलाव करेंगे. जिसमें शनि ग्रह और गुरु बृहस्पति राशि परिवर्तन कर कुछ राशियों को धन, मान सम्मान, संपत्ति, परिवार सुख, भौतिक सुख आदि सभी प्रदान करेंगे. हिंदू धर्म में नए साल की शुरुआत चैत्र मास से होती है. दिसंबर के बाद जनवरी आने पर जो नव वर्ष आता है. वह अंग्रेजी तिथि के अनुसार होता ,है जिसका शास्त्रों में नव वर्ष को लेकर कहीं भी वर्णन नहीं है.

किन ग्रहों के गोचर से 2025 में बदलाव होंगे इसकी जानकारी Bharat.one को साझा करते हुए हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित शशांक शेखर शर्मा बताते हैं कि दिसंबर के बाद जनवरी का आगमन इंग्लिश कैलेंडर में होता है. यह नववर्ष अंग्रेजी तिथि के अनुसार है, जो शास्त्रों में वर्णित नहीं है. चैत्र मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नव वर्ष शुरू होता है. साल 2025 में किन ग्रहों के बदलाव से राशियों की मौज रहेगी इस सवाल का जवाब देते हुए ज्योतिषी पंडित शशांक शेखर शर्मा बताते हैं कि 2025 में न्याय के देवता शनि ग्रह और गुरु बृहस्पति के राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी 12 राशियों पर होगा. मार्च 2025 में शनि देव अपनी स्वराशि कुंभ से निकलकर गुरु की मीन राशि में प्रवेश करेंगे, तो वहीं गुरु बृहस्पति मई 2025 में वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. ज्योतिषीय गणना के अनुसार गुरु बृहस्पति 12 से 13 महीने में राशि परिवर्तन करते हैं, तो वहीं शनि ग्रह 30 से 31 महीने के बाद राशि परिवर्तन करते हैं.

शनि ग्रह के गोचर से मकर राशि की साढ़ेसाती खत्म होगी. तो वहीं कुंभ राशि पर अंतिम चरण की साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी. जबकि मीन राशि पर शनि देव की साढ़ेसाती का मध्य दौर शुरू होगा. शनि ग्रह के मीन राशि में प्रवेश करने पर कुंभ राशि के जीवन में धन संबंधी सभी अटकलें खत्म हो जाएंगी. कुंभ राशि के जातकों को आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी और उम्मीद से ज्यादा धन प्राप्त हो जाएगा. वही गुरु बृहस्पति भी बुध की मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. जिसका सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा.

मकर राशि: साल 2025 में 29 मार्च को मकर राशि की साढ़ेसाती खत्म होगी और जीवन के सभी क्षेत्रों में जातकों को सफलता प्राप्त होगी. मकर राशि के जीवन में तरक्की के नए-नए अवसर प्राप्त होंगे और जो समस्याएं चल रही थी वह खत्म हो जाएंगी.

कुंभ राशि: साल 2025 में शनि के राशि परिवर्तन करने से कुंभ राशि पर अंतिम चरण की साढ़ेसाती का दौर शुरू हो जाएगा. 29 मार्च के बाद कुंभ राशि के जीवन में चल रही धन संबंधी सभी समस्याओं पर विराम लगेगा और जातकों की आर्थिक तंगी खत्म होगी. शनि ग्रह के राशि मीन राशि में परिवर्तन करने पर साल 2025 कुंभ राशि के जातकों के लिए सबसे उत्तम और अच्छा रहेगा.

वृष राशि: मई 2025 के आखिरी सप्ताह में गुरु बृहस्पति वृष राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. गुरु बृहस्पति के गोचर होने तक वृष राशि के जातकों को कोई समस्या नहीं आएगी, लेकिन गुरु बृहस्पति के मिथुन राशि में प्रवेश करने पर धन संबंधी और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से वृष राशि के जातकों को जूझना पड़ेगा. क्योंकि शनि देव की तीसरी दृष्टि भी वृष राशि पर रहेगी.

मीन राशि: साल 2025 में 29 मार्च से मीन राशि पर शनि देव की साढ़ेसाती का मध्य दौर प्रारंभ होगा. मीन राशि को धन संबंधी समस्याएं नहीं होगी, लेकिन इन्हें स्वास्थ्य संबंधी बहुत सी समस्याओं का सामना करना होगा. मीन राशि के धनेश और लाभेश शनिदेव होंगे, जिस कारण इन्हें धन संबंधी समस्याएं नहीं होगी लेकिन स्वास्थ्य से संबंधी समस्याएं बनी रहेगी.

Note: 2025 में राशियों को लाभ होने की ज्यादा जानकारी के लिए आप हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषाचार्य पंडित शशांक शेखर शर्मा से उनके फोन नंबर 9557125411 और 9997509443 पर संपर्क कर सकते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/shani-guru-gochar-2025-saturn-jupiter-will-transit-in-2025-these-zodiac-signs-will-get-benefits-local18-8914569.html

Hot this week

Topics

Mercury in 12th house। बुध बारहवें भाव में प्रभाव

Mercury In 12th House: जन्म कुंडली में बुध...

Why Krishna forgave Shishupal 100 crimes। कृष्ण और शिशुपाल कहानी

Mahabharat Facts: महाभारत सिर्फ एक युद्ध की कहानी...

Solar Eclipse 2026 Date। 2026 का सूर्य ग्रहण और सूतक 2026

Surya Grahan 2026: नया साल शुरू होते ही...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img