Friday, October 3, 2025
24 C
Surat

New Year 2025: साल 2025 का पहला दिन होगा बहुत ही महत्वपूर्ण, कर लें यह खास व्रत, साल भर रहेंगे स्वस्थ



हरिद्वार: साल 2025 आने में कुछ ही समय रह गया है. यदि आप साल 2025 में पूरा वर्ष निरोग स्वस्थ रहना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. साल 2025 की शुरुआत 1 जनवरी बुधवार पौष मास शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि से होगी. वैदिक पंचांग के अनुसार शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि बहुत शुभ तिथि होती है. शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि में यदि पूजा पाठ, धार्मिक कार्य, व्रत, मानव कल्याण के लिए धार्मिक अनुष्ठान का संकल्प आदि किया जाए तो उसका संपूर्ण से अधिक फल प्राप्त होने की धार्मिक मान्यता है.

1 जनवरी बुधवार को आरोग्य व्रत का आगमन होगा. साल 2025 का पहला दिन बुधवार का होगा. बुधवार का दिन भगवान गणेश जो कि हिंदू धर्म में सबसे पहले पूजे जाते हैं. जहां उनकी पूजा करने से सभी कार्य सिद्ध हो जाते हैं. इसलिए 1 जनवरी के दिन आरोग्य व्रत विधि विधान से करने पर साल भर आरोग्यता बनी रहेगी.

हरिद्वार के ज्योतिषाचार्य ने बताया

1 जनवरी 2025 को आरोग्य व्रत के बारे में हरिद्वार के ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीधर शास्त्री ने Bharat.one से बताया कि 1 जनवरी पौष मास शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को होगी. साल 2025 की शुरुआत शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि और बुधवार के दिन होने से साल भर गणेश भगवान की कृपा बनी रहेगी. हिंदू धर्म में द्वितीया तिथि बेहद ही शुभ होती है. साल 2025 के पहले दिन आरोग्य व्रत का आगमन होगा. 1 जनवरी को ब्रह्म मुहूर्त में स्नान आदि करके गणेश भगवान के मंत्र, स्तोत्र आदि का पाठ करने और आरोग्य व्रत का संकल्प करने से साल 2025 में सभी शारीरिक रोग, दुख, कष्ट दूर रहेंगे.

किसके लिए रखा जाएगा आरोग्य व्रत

पंडित श्रीधर शास्त्री ने बताया 1 जनवरी 2025 बुधवार को आरोग्य व्रत अपने ईष्ट देव के निमित्त रखा जाएगा. सभी के इष्ट देव अलग-अलग होते हैं. कोई भगवान विष्णु को अपना इष्ट देव मानते हैं, तो कोई भगवान शिव को मनाते है. कोई देवी देवताओं को अपना इष्ट देव मानकर उनकी आराधना करते है.

1 जनवरी 2025 को अपने इष्ट देव को समर्पित होकर यह व्रत विधि विधान से करने पर आपको इस व्रत का संपूर्ण फल प्राप्त होगा और साल 2025 में आप निरोग रहेंगे. साल 2025 की शुरुआत बेहद ही खास दिन और विशेष तिथि में होने पर भगवान गणेश की कृपा भी सभी पर बनी रहेगी. आरोग्य व्रत में शुद्ध जल, दूध, फलों आदि का सेवन कर सकते हैं.

Note: 1 जनवरी 2025 को आरोग्य व्रत की ज्यादा जानकारी के लिए आप हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री से उनके फोन नंबर 9557125411 और 9997509443 पर संपर्क कर सकते हैं.

Hot this week

Topics

शुक्रवार को सुनें वैभव लक्ष्मी व्रत कथा, दरिद्रता होगी दूर, धन-वैभव से भर जाएगा घर

https://www.youtube.com/watch?v=UH-qlhvW7A4धर्म शुक्रवार के दिन वैभव लक्ष्मी व्रत करते हैं....

papankusha ekadashi 2025 today Know shubh ravi yog Puja Vidhi or muhurat paran time vishnu mantra and aarti and importance of papankusha Ekadashi |...

आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img