बागपत: यूपी के बागपत के मुबारिकपुर गांव में दुर्गा माता का एक चमत्कारी मंदिर है. यहां पूजा अर्चना करने से सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है. यहां लोग दूर-दूर से पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं. यह मंदिर 400 साल पुराना है. इस मंदिर की मान्यता बढ़ती जा रही है. यह माता रानी के भक्तों की आस्था का बड़ा केंद्र बन चुका है.
400 साल पुराना है मंदिर
बागपत के जिला मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर मुबारिकपुर गांव स्थित है. यह 400 साल पुराना दुर्गा देवी मंदिर है. इस मंदिर में लोग दूर-दूर से पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं. मंदिर के मुख्य पुजारी बुद्धगिरी जी महाराज ने बताया कि यह दुर्गा मंदिर 400 वर्ष पुराना है. यहां घोड़े वाले बाबा आए थे. इस मंदिर में रहकर पूजा अर्चना की थी. इस मंदिर की मान्यता लगातार बढ़ती जा रही है.
यहां सच्चे मन से पूजा अर्चना करने वाले प्रत्येक भक्ति की मुराद पूरी होती है. यहां मंदिर में पहुंचकर महान साधु संतों ने पूजा अर्चना करते है. इस मंदिर में पूजा अर्चना के लिए दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब सहित देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग आते हैं.
मंदिर के पुजारी ने बताया
मंदिर के पुजारी बुद्धगिरी जी महाराज ने बताया कि मंदिर में पूजा अर्चना करने से हर कष्ट से छुटकारा मिलता है. यहां सच्चे मन से पूजा अर्चना करने वाले हर भक्तों की मुराद दुर्गा माता जरूर पूरा करती हैं. यह मंदिर भक्तों की आस्था का बड़ा केंद्र बन चुका है.
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 17:25 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.