Tuesday, September 30, 2025
25.5 C
Surat

Dhanu Rashifal: धनु राशि वालो अब और नहीं उठाना पड़ेगा कष्ट! ग्रहों के सेनापति मंगल बदलने जा रहे हैं आपका समय, जानें कैसे?



जमुई:- ज्योतिषीय गणना के हिसाब से 27 दिसंबर का दिन कई मायनों में काफी अलग रहने वाला है. आज के दिन कई बड़े बदलाव सामने आएंगे, जिसका असर विभिन्न राशि के जातकों पर अलग-अलग पड़ेगा. धनु राशि के जातकों पर भी इन बदलाव का असर देखने को मिलेगा. तो आइए जानते हैं किस राशि इसका क्या असर पड़ने वाला है?

धनु राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा असर
ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न आचार्य ने लोकेल 18 को बताया, कि आज 27 दिसंबर को बुध और गुरु एक दूसरे के सामने स्थित होकर समसप्तक योग बना रहे हैं. जबकि आज ही के दिन बुध और शनि एक दूसरे से समकोण पर अवस्थित होकर केंद्रदृष्टि योग का भी निर्माण कर रहे हैं. 27 दिसंबर को ही सूर्य और चंद्रमा व्यतिपात योग बनाकर साथ-साथ गोचर करेंगे, जिसका असर धनु राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा.

सूर्य और मंगल के गोचर से बदलेगा धनु का समय
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि 27 दिसंबर को ग्रहों के सेनापति मंगल धनु राशि में गोचर करने जा रहे हैं. धनु राशि में फिलहाल सूर्य विराजमान हैं, जिससे आदित्य मंगल राज योग का निर्माण हो रहा है. इसका फायदा धनु राशि के जातकों पर पड़ेगा. उन्होंने बताया कि आदित्य मंगल राज योग से धनु राशि के जातकों का वैवाहिक जीवन सुखमय होगा. उनके जीवन में संतान पक्ष से सुख समाचार मिलेंगे. नौकरी में प्रमोशन की संभावनाएं हैं तथा उनके घर में धार्मिक कार्यों का आयोजन होगा. इन्हें अपने माता-पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन धनु राशि के जातकों के ज्ञान में वृद्धि होगी एवं मेहनत से की हुई उनकी सारी मनोकामना पूरी होगी. आज के दिन धनु राशि के जातकों को सरकार से सम्मान मिल सकता है. शाम को धार्मिक कार्यों में समय बिताएंगे. आज का दिन धन, वैभव और सम्मान में वृद्धि तथा पूरा दिन तरक्की से भरा होगा आज के दिन आपको किसी जरूरी कार्य से बाहर भी जाना पड़ सकता है.

धनु राशि के जातकों को पहनने चाहिए नीले कपड़े
ज्योतिषाचार्य ने बताया, कि आज के दिन धनु राशि के जातकों को अपने रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. आज के दिन आप अपने काम पर ज्यादा रचनात्मक हो सकेंगे. आज के दिन धनु राशि के जातकों के लिए भाग्यशाली अंक 84, 1, 49, 74 और 9 होगा. आज के दिन धनु राशि के जातकों को नीले कपड़े पहनना चाहिए या नीले रंग की कोई भी वस्तु धारण करनी चाहिए. इससे उनका भाग्य और बेहतर हो सकता है. स्वास्थ्य के प्रति इनको आज के दिन सजग रहना होगा. त्वचा की उचित देखभाल करनी होगी. धनु राशि के जातकों के लिए आज के दिन का भाग्यशाली रंग भूरा और सफेद है, जबकि भाग्यशाली समय सुबह के 9:53 बजे है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-local18-news-horoscope-how-is-time-going-for-sagittarius-people-local18-8922202.html

Hot this week

Mother Vindhyavasini’s court is built in this mountain of Banda, mountain was made white after curse – Uttar Pradesh News

Last Updated:September 30, 2025, 23:59 ISTयहां विराजमान मां...

Topics

Mother Vindhyavasini’s court is built in this mountain of Banda, mountain was made white after curse – Uttar Pradesh News

Last Updated:September 30, 2025, 23:59 ISTयहां विराजमान मां...

Ravana Dahan rituals। रावण दहन के बाद के उपाय

Last Updated:September 30, 2025, 22:23 ISTDussehra Remedies: दशहरा...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img