Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

Leo Annual Horoscope 2025: नए साल में सिंह राशिवालों पर शनि पड़ेंगे भारी! ढैय्या से रहेंगे परेशान, जानें उपाय



Leo Annual Horoscope 2025 : सिंह राशि के जातकों के लिए साल 2025 मिश्रित फल देने वाला रहेगा. इस साल गुरु का गोचर आपकी राशि से 10 भाव में 14 मई तक उपरांत एकादश भाव में होगा. जबकि साल की अंतिम तिमाही में गुरु आपकी राशि से द्वादश भाव में संचार करेंगे. ऐसे में इस साल शुभ कार्य के संयोग बनेंगे. आर्थिक मामलों में प्रगति होगी, इंक्रीमेंट भी अच्छा मिल सकता है. लेकिन दूसरी ओर शनि का गोचर इस साल आपके लिए अनुकूल प्रतीत नहीं हो रहा है. अप्रैल से शनि आपकी राशि से अष्टम भाव में संचार करते हुए आपको ढैय्या का फल प्रदान करने लगेंगे. जबकि राहु का संचार इस साल आपकी राशि से अष्टम उपरांत सप्तम भाव में होगा जो थोड़ा राहत तो देगा और अनावश्यक खर्च में कमी लाएगा लेकिन वैवाहिक जीवन और परिवार में कुछ तनाव दे सकता है. आइए जानते हैं इन ग्रह स्थितियों के बीच 2025 सिंह राशि के लिए करियर, आर्थिक, पारिवारिक जीवन और स्वास्थ्य के मामले में कैसा रहेगा.

स्वास्थ्य : इस साल सिंह राशि के जातकों का स्वास्थ्य मिलाजुला रहने वाला है. अप्रैल से मई तक समय आपकी सेहत के लिए अच्छा है. इस समय आप शनि की ढैय्या से मुक्त रहेंगे और साथ ही राहु का भी अनुकूल प्रभाव बना रहेगा. लेकिन जून से राहु के अष्टम भाव में आ जाने से आपको दुर्घटना के प्रति सतर्क रहने की जरूरत रहेगी. कोई पहले से चली आ रही समस्या उभर सकती है. संक्रमण का भी भय बना रहेगा. आपको इस समय में अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना होगा.

करियर : सिंह राशि के लिए नौकरी, कारोबार और करियर के मामले में साल 2025 अनुकूल रहने वाला है. आपको इस साल नौकरी में पद वृद्धि का लाभ मिल सकता है. कमाई के स्रोत में इजाफा होगा और सैलरी में वृद्धि से प्रसन्न होंगे. आप इस साल नौकरी में बदलाव के लिए भी प्रयासरत रहेंगे और साल की अंतिम तिमाही में आपको इस मामले में सफलता भी मिल सकती है. तकनीकी क्षेत्र में आपका ज्ञान और अनुभव बढेगा. जो लोग तकनीकी क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनके लिए यह वर्ष विशेष रूप से उन्नति दिलाने वाला रहेगा. आयात निर्यात के व्यापार में भी इस साल आपको कामयाबी मिलेगी.

आर्थिक : आर्थिक मामलों में साल 2025 सिंह राशि के लिए खर्चीला रहेगा. आपको बिजली के उपकरणों पर धन खर्च करना पड़ सकता है. आपको इस साल मई के बाद से आर्थिक मामलों में अधिक सजग रहना चाहिए और जोखिम वाले निवेश से बचना चाहिए. शैयर सट्टा में इस समय आपको नुकसान होने का भय रहेगा. अपने सामान का भी आपको ध्यान रखना होगा, चोरी होने या खोने का भय रहेगा. घर की साज सज्जा और निर्माण कार्य पर भी धन खर्च हो सकता है.

लवलाइफ : यह वर्ष आपके पारिवारिक जीवन के लिए मिलाजुला रहेगा. वैवाहिक जीवन में आपसी नोंकझोंक बना रहेगा. वैसे आपके परिवार में कोई मांगलिक कार्य का संयोग भी बनेगा. लव लाइफ में इस साल सिंह राशि के जातक साहसिक फैसला ले सकते हैं. प्रेम आपका छुपा हुआ है तो उजागर हो सकता है. घर में बुजुर्गों की सेहत का ध्यान रखें.

सिंह राशि पर शनि की ढैय्या : सिंह राशि पर शनि की ढैय्या आरंभ होगी. नए साल में 29 मार्च 2025 से सिंह राशि वाले ढैय्या की चपेट में आ जाएंगे. शनि की ढैय्या के दौरान विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. इस समय आपके गलत कामों को करने से बचना होगा. जून 2025 से आपके कुछ चीजों में सतर्कता बरतने की जरुरत है. धन के मामले में आंख बंद कर भरोसा ठीक नहीं. जुलाई 2025 में शनि सेहत संबंधी कुछ दिक्कते दे सकते हैं.

उपाय : वर्ष 2025 में दुर्गा बीसा यंत्र, माणिक रत्न, और तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करना लाभदायक रहेगा. संपूर्ण बाधा मुक्ति यंत्र या लॉकेट को भी धारण करें. शनिवार को तेल का दान करें और दिव्यांग व्यक्तियों को आवश्यक खाद्य सामग्री का दान दें.कुष्ठ रोगियों की सेवा करें.

Hot this week

Topics

When to Add Garam Masala। मसाले का सही समय स्वाद और बढ़ाने के टिप्स

Garam Masala Tips: खाना बनाना सिर्फ सब्जी और...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img