Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

Cancer Annual Horoscope 2025: कर्क राशिवाले नए साल में रखें सेहत का ध्यान, निवेश से होगा लाभ, पढ़ें वार्षिक राशिफल



Cancer Annual Horoscope 2025 : कर्क राशि वालों के लिए 2025 परिवर्तनों से भरा रहेगा. गुरु और शनि की चाल बदलने से पर्सनल ग्रोथ के अवसर सामने आएंगे. आध्यात्मिक जीवन और फाइनेंस में भी ग्रोथ होगी. हालांकि कुछ महीने चुनौतियां लेकर आ सकते हैं. स्वास्थ्य और करियर में कुछ परेशानियां हो सकती हैं. बाकी साल 2025 आपके लिए अच्छा रहने वाला है.कर्क राशि के वार्षिक राशिफल 2025 के अनुसार इस साल आप अपनी कड़ी मेहनत के दम पर ही सफलता अर्जित कर पाओगे. आपको बस अपने लक्ष्य पर ध्यान रखना है. साल 2025 की शुरुआत से लेकर मई 2025 तक देवगुरु बृहस्पति आपके ग्यारहवें भाव से गोचर करेंगे जिसके चलते आपके लिए यह समय शुभ रहेगा. आपके जीवन में खुशियों का आगमन होगा. आपके वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि आएगी.

लव : रिलेशनशिप में मिले-जुले अनुभव होंगे. शनि का 8वें घर में रहना इमोशनल कर सकता है या रिलेशनशिप में कुछ गलतफहमियां ला सकता है. हालांकि मई के बाद जैसे ही गुरु 12वें घर में प्रवेश करेंगे और आपको पार्टनर के साथ नए सुखद अनुभव होंगे. आप अपने पार्टनर से कनेक्ट कर पाएंगे. प्रेमी के साथ आप आध्यात्मिक अनुभव शेयर करेंगे.

करियर : शनि के 8वें भाव में होने से करियर में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. साल 2025 के शुरुआती माह में फाइनेंस की समस्या हो सकती है. प्रोफेशनल ग्रोथ में भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि गुरु के 12वें भाव में जानें से नए अवसर मिलेंगे. साल के अंत में निवेश का फायदा मिलेगा. नए क्रिएटिव प्रोजक्ट्स भी मिल सकते हैं.

स्वास्थ्य : इस साल आपको स्वास्थ्य का अधिक ध्यान रखने की जरुरत है. शनि के 8वें भाव में बैठने से आपको स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. 2025 में तनाव और थकान की समस्या अधिक रहेगी. मई के बाद जैसे ही गुरु 12 वें भाव में प्रवेश करेंगे आपका स्वास्थ्य अच्छा होता जाएगा. रेगुलर चेकअप करवाते रहें. तनाव को कम करने के लिए प्रयासरत रहें.

साल का अगला हिस्सा आपके लिए कुछ हद तक कष्टकारी रह सकता है. कर्क राशि की महिलाएं इस साल अपनी सेहत को लेकर काफी सजग रहेगी. आप किसी फिटनेस सेंटर, योग क्लब या फिर जिम को जॉइन कर सकते हो. इस राशि के बुजुर्गों को अपना खास ध्यान देने की जरूरत है. आपको जोड़ों के दर्द, गैस, अपच या सर्दी-खांसी की शिकायत हो सकती है.

आर्थिक : इस वर्ष आपको अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे. वर्ष 2025 की शुरुआत आपके लिए बहुत ही शानदार रहेगी. आपको धन कमाने के कई सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहेगी. आपको अलग-अलग साधनों से धन कमाने का मौका मिलेगा. देवगुरु बृहस्पति की शुभ दृष्टि आपके कारोबार को दिन दुगनी रात चौगुनी सफलता दिलाएगी.

आपके आगे धन कमाने के नए-नए रास्ते बनते चले जाएंगे. आप फ्रीलांस या पार्ट-टाइम वर्क के जरिए भी धन कमा सकते हो. बिजनेस से जुड़े लोगों को आर्थिक लाभ मिलेगा. यदि अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं तो वर्ष के शुरुआती अवधि आपके लिए लाभदायक रहेगी.

उपाय :

  1. नियमित राहुकाल के समय आपको राहु के मंत्र ओम रां राहवे नमः का जप करना चाहिए.
  2. दुर्गा सप्तशती के पाठ से भी आपको फायदा मिलेगा.
  3. प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव का अभिषेक करें.
  4. सातमुखी रुद्राक्ष को धारण करना कल्याणकारी रहेगा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/annual-horoscope-kark-rashi-annual-horoscope-2025-predictions-new-year-cancer-annual-rashifal-in-hindi-know-love-health-career-finance-and-remedies-8912415.html

Hot this week

Topics

Vastu rules for Grih Pravesh in Navratri

Last Updated:September 28, 2025, 16:13 ISTNavratri Griha Pravesh...

Sabudana Dhokla Recipe। साबूदाना ढोकला रेसिपी

Sabudana Dhokla Recipe: नवरात्रि का समय खास होता...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img