Gemini Annual Horoscope 2025 : मिथुन राशि के लिए साल 2025 विगत वर्ष की तुलना में अनुकूल है. इस साल आपको विशेष रूप से लाभ दिलाएगा. इस वर्ष मई तक गुरु का गोचर आपकी राशि से द्वादश भाव में रहेगा लेकिन मई से गुरु आपकी राशि में आ जाएंगे जो आपके लिए राहत दिलाने वाला रहेगा और अक्टूबर से दिसंबर के बीच जब गुरु कर्क राशि में संचार करेंगे तो यह समय आपके लिए विशेष रूप से शुभ रहेगा. इस साल शनि का गोचर आपकी राशि से दसम भाव में होने जा रहा है ऐसे में शनि भी आपके लिए राहत दिलाने वाले रहेंगे लेकिन राहु का गोचर जो आपकी राशि से नवम भाव में होगा वह आपके मिलाजुला परिणा देगा तो आइए जानते हैं मिथुन राशि के लिए करियर, आर्थिक स्थिति, प्रेम और पारिवारिक जीवन के साथ स्वास्थ्य के मामले में साल 2025 कैसा रहेगा.
लव : इस साल आपको अपने लव रिलेशनशिप को मजबूत बनाने पर ध्यान देना होगा. गुरु के 12वें घर में रहने के प्रभाव से 2025 के शुरुआत में आपको रिलेशनशिप में दूरी का अनुभव करना पड़ सकता है. हालांकि गुरु के पहले घर में प्रवेश करते ही आपका चार्म और आत्मविश्वास बढ़ेगा. आप नए संबंध बनाएंगे और आपका रिश्ता भी मजबूत होगा.
व्यापार : मिथुन राशि वालों, व्यापार व्यवसाय से जुड़े मामलों में भी साल 2025 आपको एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है. साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य तक अपने जन्म स्थान से दूर रहकर व्यापार व्यवसाय करने वाले लोग अथवा विदेश से संबंधित काम करने वाले लोग; काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे. वहीं मई मध्य के बाद का समय सभी तरह के व्यापार व्यवसाय करने वाले लोगों को अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है. मिथुन राशिफल 2025 के अनुसार, मार्च के बाद शनि का गोचर अपेक्षाकृत अधिक मेहनत लेने का संकेत कर रहा है.
करियर : 2025 के शुरुआत के 6 माह आपको थोड़ा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आपको चुनौतियों और संभावनाओं के बीच सामंजस्य बनाना होगा. जब तक गुरु 12वें घर में रहेंगे तब तक आपको खर्च की अधिकता रहेगी. हालांकि आपको करियार में सफलता मिलेगी. विदेश जाने के योग भी हैं. 29 मार्च 2025 से जब शनि 10वें घर में प्रवेश करेंगे तब आपको सफलता मिलेगी. नए अवसर मिलेंगे.
आर्थिक : मिथुन राशि वालों, साल 2025 आपकी आर्थिक पक्ष के लिए मिले-जुले परिणाम दे सकता है. यद्यपि इस वर्ष आर्थिक मामले में कोई बड़ी परेशानी आने के योग नहीं हैं, इसके बावजूद भी आप अपनी उपलब्धियां को लेकर थोड़े से असंतुष्ट रह सकते हैं. आप जिस लेवल की मेहनत कर रहे हैं, उससे जो परिणाम मिलने चाहिए शायद आर्थिक मामले में वैसे परिणाम आपको न मिल पाएं. यही कारण है कि आप अपनी उपलब्धियां को लेकर थोड़े से असंतुष्ट रख सकते हैं.
स्वास्थ्य : आपको 2025 में 6 महीने तक स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा. गुरु के 12वें घर में रहने से तनाव हो सकता है. आपको आराम करने, बैलेंस डाइट लेने और रेगुलर एक्सरसाइड करने की सलाह दी जाती है. गुरु के पहले घर में प्रवेश करते ही आप एनर्जी से भरपूर हो जाएंगे. साल के अंतिम 6 माह आपके लिए अच्छे कहे जा सकते हैं.
वैवाहिक जीवन : मिथुन राशि वालों, जिनकी उम्र विवाह की हो चुकी है और वह विवाह की कोशिश भी कर रहे हैं, उनके लिए यह साल काफी मददगार रह सकता है. विशेषकर मई महीने के मध्य के बाद देवगुरु बृहस्पति का गोचर आपके प्रथम भाव में होकर सप्तम भाव पर प्रभाव डालेगा. जहां बृहस्पति की स्वयं की राशि है, ऐसी स्थिति में विवाह के योग मजबूत होंगे. शनि ग्रह का गोचर भी विवाह करवाने में मददगार बनेगा लेकिन वैवाहिक जीवन के मामले में शनि ग्रह का गोचर कमजोर परिणाम दे सकता है.
उपाय : मिथुन राशि वाले प्रतिदिन विष्णु उपासना करें. भगवान विष्णु जी के मन्दिर में जाकर दीपक जलाएं. श्री विष्णुसहस्रनाम व कनकधारास्तोत्र का पाठ करें. बुध, शुक्र व शनि के बीज मंत्र का जप करें. माता पिता का चरण स्पर्श करें. हर बुधवार एक पान का पत्ता गणेश जी को अर्पित करें. इन सब उपायों से आपके जीवन में पूरे साल खुशियां बनी रहेंगी.
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 13:06 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/annual-horoscope-mithun-rashi-annual-horoscope-2025-predictions-new-year-gemini-varshik-rashifal-in-hindi-know-love-family-health-career-finance-and-remedies-8911619.html