Monday, September 29, 2025
24.9 C
Surat

शनिदेव को राशि के अनुसार ऐसे करें प्रसन्न, चमक उठेगी किस्मत, 2025 में मिलेगा बंपर फायदा



ऋषिकेश: नया साल आने में कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में ज्यादातर लोग इस बात को लेकर परेशान होते हैं कि कहीं आने वाले साल में शनि उनकी राशि में कमजोर तो नहीं हैं. या फिर शनि की कोई दशा तो नहीं है. शनि देव को न्याय के देवता और कर्मफल दाता के रूप में जाना जाता है. वह हमारे अच्छे और बुरे कर्मों का हिसाब रखते हैं और उसके अनुसार हमें फल प्रदान करते हैं. शनि देव का संबंध शनिवार से है और यह ग्रह सभी 9  ग्रहों में सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह है. यह एक राशि में लगभग ढाई साल तक रहते हैं. वहीं अगर आपकी राशि में शनि कमजोर हैं या फिर शनि की कोई दशा है, तो कई ऐसे उपाय हैं जिनसे शनि देव को प्रसन्न किया जा सकता है.

Bharat.one के साथ बातचीत के दौरान उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित ग्रह स्थानम के ज्योतिषी अखिलेश पांडेय ने बताया कि शनि देव को अनुशासन, सच्चाई और न्याय का प्रतीक माना जाता है. अगर कोई व्यक्ति ईमानदारी और मेहनत से अपने कर्तव्यों का पालन करता है, तो शनि देव उसकी प्रगति में सहायता करते हैं. लेकिन अगर कोई गलत रास्ते पर चलता है, तो शनि देव उसे उसके कर्मों का दंड भी देते हैं. वहीं आने वाले साल में सभी राशि के जातक राशि अनुसार उपाय कर सकते हैं, जिनसे शनि देव प्रसन्न होते हैं.

शनि देव को प्रसन्न करने के उपाय:

शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करना शुभ माना जाता है. आप इस दिन पीपल के पेड़ की पूजा कर सकते हैं. सूर्यास्त के बाद पीपल के पेड़ में सरसों का तेल डालकर दीपक जलाएं. दीपक में तिल या उरद के दाने डालना और भी लाभकारी होता है.

शनि देव को खुश करने का सबसे अच्छा उपाय है गरीबों की सेवा करना. विशेष रूप से उन लोगों की मदद करें, जो विकलांग हैं या जिनकी टांग कटी हो. उन्हें भोजन कराना, विशेषकर मीठा, बहुत शुभ माना जाता है.

शनि देव से संबंधित चीजों जैसे लोहे के बर्तन, काले कपड़े, तिल, उड़द, सरसों का तेल और जूते-चप्पल का दान करना लाभकारी होता है.

शनि देव के मंत्रों का जाप करें, जैसे: “ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः” इस मंत्र का 108 बार जाप करने से शनि देव की कृपा प्राप्त होती है.

शनि देव सच्चाई और ईमानदारी को बहुत महत्व देते हैं. अपने जीवन में सच्चाई और अनुशासन बनाए रखें.

प्रत्येक राशि के जातकों के लिए शनि उपाय:

मेष: काले तिल और उड़द का दान करें.

वृषभ: पीपल की पूजा करें और गरीबों को मीठा भोजन कराएं.

मिथुन: शनिवार को काले कपड़े पहनें और शनि मंत्र का जाप करें.

कर्क: सरसों के तेल का दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें.

सिंह: गरीबों को कंबल और कपड़े दान करें.

कन्या: शनि यंत्र स्थापित करें और उसकी पूजा करें.

तुला: लोहे के बर्तन और तिल का दान करें.

वृश्चिक: शनिवार को हनुमान मंदिर में जाकर चोला चढ़ाएं.

धनु: शनिदेव के मंदिर में जाकर सरसों का तेल चढ़ाएं.

मकर: जरूरतमंदों को भोजन कराएं और काले कपड़े दान करें.

कुंभ: गरीब बच्चों की पढ़ाई में सहायता करें.

मीन: शनिदेव के मंत्र का जाप करें और पीपल के पेड़ की पूजा करें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/do-these-measures-according-to-your-zodiac-sign-for-happy-shanidev-you-will-get-benefits-local18-8922980.html

Hot this week

Love horoscope today 29 September 2025 aaj ka love relationship rashifal | आज का लव राशिफल, 29 सितम्बर 2025

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope Today) गणेशजी कहते हैं कि...

Topics

Love horoscope today 29 September 2025 aaj ka love relationship rashifal | आज का लव राशिफल, 29 सितम्बर 2025

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope Today) गणेशजी कहते हैं कि...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img