Jaya Kishori befitting reply on Trolling: भागवत कथा कहने वाली जया किशोरी और बागेश्वर सरकार के रूप में सुप्रसिद्ध धीरेंद्र शास्त्री, ये दोनों देश के बेहद युवा कथावाचकों में से एक हैं. एक समय ऐसा था जब सोशल मीडिया पर इन दोनों की शादी की खबरों ने तूल पकड़ लिया था. लेकिन फिर वहीं कुछ मीम्स वीडियो ऐसे भी आए, जिनमें धीरेंद्र शास्त्री कथा करते हुए रोने वाले कथावाचकों की पोल खोल रहे थे. इस वीडियो में जया किशोरी की क्लिप लगाकर वायरल की जा रही थी. ऐसे में कई बार ये सवाल उठने लगा कि क्या जया किशोरी और धीरेंद्र शास्त्री के बीच कोई कोल्डवॉर चल रहा है? लोगों के बीच चल रहे इस सवाल का जवाब अब खुद जया किशोरी ने दिया है.
हाल ही में 29 साल की कथावाचक जया किशोरी ऋचा अनिरुद्ध के पोडकास्ट पर पहुंची थीं. इसी दौरान उसे पूछा गया कि एक तरफ तो उसके और धीरेंद्र शास्त्री की शादी की खबरें आ रही थीं. वहीं दूसरी तरफ उनके इस तरह के मीम्स वायरल हो रहे थे. इसपर जवाब देते हुए जया किशोरी ने कहा, ‘देखिए आप समझिए कि ये भी एक तरह का प्रोपगेंडा है. दरअसल ये आध्यात्मिक लोगों की छवि खराब करने का एक तरीका है, खासकर सनातन धर्म से जुड़े. इसे समझिए, आप अगर उनकी पूरी कथा सुनेंगे तो वह कह रहे हैं ‘रामकथा’ और ‘भरत मिलाप प्रसंग’ ये प्रसंग के समय लोग ऐसा करते हैं. जबकि मैंने आजतक रामकथा नहीं की. यानी ये तो साफ है कि वो मेरे बारे में बात नहीं कर रहे. मेरा वहां जबरदस्ती वीडियो लगाया गया है. बाकि आप रोने के लिए कोई कुछ भी बोलता रहे. लेकिन ये साफ है कि वो मेरी बात ही नहीं कर रहे थे और हमारा कोई कोल्ड वॉर नहीं चल रहा था.’
वह आगे कहती हैं, ‘देखिए ये कोशिश हमेशा होती रहती है कि कभी न कभी हमारे बारे में कोई न कोई कॉन्ट्रोवर्सी होती रहे. कभी मेरे बारे में, कभी किसी और के बारे में.’ वहीं आगे जब जया किशोरी से पूछा गया कि क्या वो बागेश्वर सरकार से कभी मिली हैं. तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, ‘ हम आजतक नहीं मिले, हमने कभी फोन पर बात नहीं की.’