नए साल 2025 का शुभारंभ 1 जनवरी दिन बुधवार से है. इस समय हिंदू कैलेंडर के पौष माह का शुक्ल पक्ष है. नए साल का पहला व्रत पौष विनायक चतुर्थी है, जो पौष शुक्ल चतुर्थी तिथि को होगी. नए साल के पहले माह जनवरी में महाकुंभ का शुभारंभ होने वाला है. जनवरी में ही कुंभ के 3 शाही स्नान होंगे. सूर्य देव के उत्तरायण होने से खरमास का समापन होगा और उस दिन मकर संक्रांति मनाई जाएगी. इसे खिचड़ी और उत्तरायणी के नाम से भी जानते हैं. उससे एक दिन पहले लोहड़ी मनाई जाएगी. जनवरी के मध्य में सकट चौथ होगा, जिसमें निर्जला व्रत रखकर गणेश जी की पूजा की जाएगी. उनके आशीर्वाद से सभी संकट दूर होंगे. इसे तिलकुट चौथ भी कहते हैं.
जनवरी में मकर संक्रांति के बाद सबसे बड़ा स्नान मौनी अमावस्या का है. इस दिन प्रयागराज, हरिद्वार समेत तीर्थ स्थानों पर स्नान और दान किया जाएगा. जनवरी के आखिर में माघ गुप्त नवरात्रि का भी प्रारंभ होगा. जनवरी 2025 में गुरु गोबिंद सिंह जयंती, स्वामी विवेकानंद जयंती, गणतंत्र दिवस भी मनाया जाएगा. जनवरी में प्रदोष, एकादशी और शिवरात्रि के व्रत भी आएंगे. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि जनवरी के सभी व्रत और त्योहार कब और किस दिन आने वाले हैं. इसे जानने के लिए देखें जनवरी 2025 का व्रत और त्योहार का कैलेंडर.
जनवरी 2025 व्रत-त्योहार कैलेंडर
1 जनवरी, बुधवार: अंग्रेजी नववर्ष का शुभारंभ
3 जनवरी, शुक्रवार: पौष विनायक चतुर्थी
5 जनवरी, रविवार: स्कंद षष्ठी
6 जनवरी, सोमवार: गुरु गोबिंद सिंह जयंती
7 जनवरी, मंगलवार: मासिक दुर्गा अष्टमी
10 जनवरी, शुक्रवार: पौष पुत्रदा एकादशी, वैकुंठ एकादशी
11 जनवरी, शनिवार: शनि प्रदोष व्रत, रोहिणी व्रत
12 जनवरी, रविवार: स्वामी विवेकानंद जयंती, युवा दिवस
13 जनवरी, सोमवार: पौष पूर्णिमा व्रत, स्नान और दान, महाकुंभ का शुभारंभ, महाकुंभ का पहला शाही स्नान, लोहड़ी
14 जनवरी, मंगलवार: मकर संक्रांति, खिचड़ी, उत्तरायणी पर्व, पोंगल, महाकुंभ का दूसरा शाही स्नान, गंगासागर स्नान, खरमास का समापन
17 जनवरी, शुक्रवार: सकट चौथ, लंबोदर संकष्टी चतुर्थी, तिलकुट चौथ
21 जनवरी, मंगलवार: कालाष्टमी व्रत, माघ मासिक कृष्ण अष्टमी
22 जनवरी, बुधवार: रामलला प्रतिष्ठा दिवस
23 जनवरी, गुरुवार: सुभाष चंद्र बोस जयंती
25 जनवरी, शनिवार: षटतिला एकादशी
26 जनवरी, रविवार: गणतंत्र दिवस
27 जनवरी, सोमवार: सोम प्रदोष व्रत, जनवरी मासिक शिवरात्रि या माघी शिवरात्रि
29 जनवरी, बुधवार: मौनी अमावस्या, माघी अमावस्या, महाकुंभ का तीसरा शाही स्नान
30 जनवरी, गुरुवार: माघ शुक्ल पक्ष प्रारंभ, प्रतिपदा तिथि, माघ गुप्त नवरात्रि प्रारंभ
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 08:27 IST