Tuesday, September 23, 2025
25.5 C
Surat

Scorpio Annual Horoscope 2025: वृश्चिक राशिवाले स्वास्थ्य का रखें ध्यान, प्रेम संबंधों में रहें सतर्क! पढ़ें नए साल का राशिफल



Scorpio (Vrashchik)Yearly Horoscope: साल 2025 वृश्चिक राशि के लोगों के लिए मिलाजुला परिणाम देगा. हालांकि ज्यादातर समय अच्छे फल ही मिलेंगे. एक ओर जहां मार्च के बाद शनि का गोचर वृश्चिक राशि वालों के लिए अपनी नकारात्मकता समेटेगा तो मई से राहु का गोचर कुछ बड़ी और पुरानी समस्याएं दूर करेगा, लेकिन नए सिरे से कुछ परेशानी भी देगा.बृहस्पति का गोचर भी मई मध्य तक वृश्चिक राशि वालों के लिए शुभ फल देगा, लेकिन बाद में बृहस्पति अष्टम भाव में कुछ कमजोर होने से शुभता कम हो सकती है. हालांकि कोई बड़ी आर्थिक समस्या नहीं आने वाली, आमदनी ठीक-ठीक ही रहेगी.

स्वास्थ्य : वृश्चिक राशि वालों, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से साल 2025 मिला-जुला रह सकता है. कुछ मामलों में एवरेज से कमजोर भी रह सकता है. साल के शुरुआती महीना में खासकर मार्च तक शनि का चतुर्थ भाव में गोचर स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अच्छा नहीं है. विशेषकर जिन्हें सीने से संबंधित कोई तकलीफ है, घुटनों से संबंधित कोई तकलीफ है, कमर से संबंधित कोई परेशानी है अथवा मस्तिष्क या सिर दर्द इत्यादि से संबंधित कोई समस्या है तो उन्हें इस अवधि में अर्थात जनवरी से मार्च तक अपने स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह से जागरुक रहने की आवश्यकता रहेगी.

शिक्षा : वृश्चिक राशि वालों, शिक्षा के दृष्टिकोण से भी साल 2025 औसत परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है. इस वर्ष आपके चतुर्थ और पंचम भाव पर शनि और राहु का प्रभाव आता जाता रहेगा. स्वाभाविक है कि ऐसी स्थिति में अपने सब्जेक्ट पर प्रॉपर फोकस बनाए रखना कठिन होगा. कठिन होने का मतलब यह बिल्कुल नहीं की फोकस बनाना संभव होगा, जो लोग लगातार कोशिश करेंगे वह न केवल अपने सब्जेक्ट पर फोकस बना सकेंगे बल्कि अच्छे परिणाम भी प्राप्त कर सकेंगे लेकिन ऐसा करना सहज नहीं बल्कि कठिन होगा.

व्यवसाय : वृश्चिक राशि वालों, व्यापार व्यवसाय के मामले में साल 2025 मिले-जुले परिणाम देने का काम कर सकता है. साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य भाग तक बृहस्पति का सप्तम भाव में गोचर व्यापार व्यवसाय में काफी अच्छे परिणाम दे सकता है. अतः नए व्यापार व्यवसाय या व्यापार व्यवसाय को लेकर नए प्रयोग करने के लिए यह समय अवधि अच्छी कही जाएगी. जो कुछ नए प्रयोग करने हैं इसी अवधि में कर लेना ज्यादा अच्छा रहेगा.वृश्चिक राशिफल 2025 के अनुसार,मई महीने के मध्य भाग के बाद बृहस्पति का गोचर आठवें भाव में चला जाएगा. राहु का गोचर चतुर्थ भाव में आ जाएगा. केतु का गोचर दशम भाव में हो जाएगा. इस तरह से यह समय अवधि नए व्यापारिक निर्णय के लिए अच्छी नहीं कही जाएगी. जो कुछ जैसा चल रहा था, उसको वैसे ही मेंटेन करने की आवश्यकता रहेगी. अपने क्षेत्र के वरिष्ठ लोगों से सलाह मशवरा करने की भी आवश्यकता रहेगी. यदि आपके फील्ड का कोई सीनियर व्यक्ति आपके संपर्क में है, तो उसके साथ पूरे रिस्पेक्ट के साथ जुड़े रहना है.

आर्थिक : वृश्चिक राशिफल 2025 के अनुसार,आर्थिक मामलों में साल 2025 आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है. आपके लाभ भाव के स्वामी बुध ग्रह के गोचर को देखें तो साल के अधिकांश समय बुध अच्छे परिणाम देना चाह रहा है. अतः आमदनी में कोई बड़ी समस्या नहीं आनी चाहिए. विशेषकर मई महीने के मध्य भाग तक, जब आपके धन भाव का स्वामी बृहस्पति लाभ भाव को देखेगा तो, न केवल आप अच्छी आमदनी कर सकेंगे बल्कि आमदनी का एक बड़ा हिस्सा बचाने में भी कामयाब रहेंगे लेकिन मई महीने के मध्य के बाद आमदनी में कुछ धीमापन देखने को मिल सकता है.

लव लाइफ़ : वृश्चिक राशि वालों प्रेम संबंध के मामले में साल 2025 कुछ अच्छे तो कुछ कमजोर परिणाम दे सकता है. अच्छाई की बात करें तो मई महीने के बाद से पंचम भाव से राहु केतु का प्रभाव समाप्त हो जाएगा. ऐसी स्थिति में एक दूसरे को लेकर जो गलतफहमियां थी वो दूर हो सकती हैं. आप लोगों का नजरिया प्रेम संबंध को लेकर और भी अच्छा और सच्चा होता जाएगा लेकिन मार्च के महीने के बाद से शनि का गोचर पंचम भाव में हो जाएगा जो प्रेम संबंधों में कुछ बेरुखी दे सकता है.हालांकि शनि सच्चा प्रेम करने वाले लोगों के लिए मददगार भी बन सकता है. अर्थात यदि आपका प्रेम वास्तविक है आप एक दूसरे से प्रेम करते हैं और भविष्य में विवाह करने की इच्छा भी रखते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको अच्छे परिणाम भी मिल सकते हैं लेकिन यदि आपका प्रेम टाइम पास है या आप प्रेम का दिखावा मात्र करते हैं, समय के अनुसार आपका प्रेम बदलता रहता है तो शनि का यह गोचर आपके प्रेम संबंध में दरार देने का काम कर सकता है.

साल 2025 में वृश्चिक राशि वालों के लिए उपाय :

  1. प्रत्येक शनिवार को बहते हुए शुद्ध जल में जटा वाले चार नारियल बहाएं.
  2. मित्रों में नमकीन चीज बांटा करें.
  3. शरीर में चांदी धारण करें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/annual-horoscope-scorpio-yearly-horoscope-2025-predictions-new-year-vrashchik-varshik-rashifal-in-hindi-know-love-family-health-career-finance-and-remedy-8920549.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img