Tuesday, September 23, 2025
27 C
Surat

Aquarius Annual Horoscope 2025: नए साल में कुंभवाले शनि की साढ़ेसाती से रहें सावधान! यहां देखें वार्षिक राशिफल



Aquarius (कुंभ राशि) Horoscope 2025 : कुंभ राशि के लोगों के लिए 2025 में बड़े बदलाव आ सकते हैं. आपकी सेहत में सुधार होगा और पुरानी बीमारियां दूर होंगी. मार्च के बाद आपकी जिंदगी में कुछ खास बदलाव हो सकते हैं. विदेश जाने के भी मौके मिल सकते हैं. मानसिक तनाव कम होगा. अधूरे काम पूरे होंगे. यह साल आपके लिए भाग्यशाली रहेगा. साल 2025 आपके लिए कई मौके लेकर आ रहा है. गुरु और शनि के राशि परिवर्तन के कारण प्रोफेशनल लाइफ में आप ग्रोथ और आर्थिक मैनेजमेंट आपका सही रहेगा.29 मार्च 2025 से राशि स्वामी शनि अपनी इस राशि से निकलकर गुरु की राशि में परिभ्रमण करेंगे. यह परिवर्तन इस राशि वालों के लिए साढ़े साती के अंतिम चरण का आरंभ कराएगा. इसके प्रभाव से कुंभ के जातकों को सुख का संचार बढ़ेगा. जीवन में आनंद के क्षणों की संरचना होगी. घर परिवार के लोगों और परिचितों का इन पर भरोसा बढ़ेगा. शिक्षा संतान एवं प्रेम विश्वास के मामले बेहतर होंगे.

करियर : 2025 का पहली तिमाही में गुरु आपको चौथे घर में रहेंगे, इससे आपके करियर में स्टेबिलिटी आएगी. आप इस महीने में प्रोफेशनल ग्रोथ तो पाएंगे ही साथ ही नई संपत्ति जैसे वाहन या घर भी खरीद पाएंगे. घरेलू सौहार्द के लिए यह अच्छा समय है,जो आपकी काम की प्रोडक्टिविटी को सपोर्ट करता है. हालांकि, शनि की स्थिति प्रथम भाव में है, इसलिए आपकी प्रोग्रेस थोड़ी धीमी हो सकती है, जिससे परेशानियों से बाहर आने में आपको काफी मशक्कत करनी होगी.

लव लाइफ : 2025 के शुरुआती महीनों में कुंभ राशि वालों को आत्मविश्वास में वृद्धि महसूस होगी और इसका उनके लव लाइफ पर पॉजिटिव प्रभाव पड़ेगा. आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से हो सकती है जिसके समान वैल्यू और इंटरेस्ट हैं. ज्यादा मीनिंगफुल बातचीत और समझ के साथ मौजूदा रिश्तों में सुधार का दौर आएगा. हालांकि नई संभावनाओं के लिए तैयार रहें और पहला कदम उठाने में संकोच न करें.

स्वास्थ्य : सेहत के मामले में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. मानसिक स्थिति गड़बड़ रहेगी. भावुकता में आकर कोई भी फैसला लेने से बचें. वाद-विवाद से दूरी बनाए रखें, वरना परेशानी बढ़ सकती है.किसी पुरानी बीमारी के कारण आपको परेशानी हो सकती है.अगर ऐसा होता है तो समय रहते अपना इलाज करवा लें, अन्यथा लापरवाही के कारण आपको नुकसान हो सकता है. साल के अंत में आपके स्वास्थ्य में काफी सुधार आएगा, जिससे आप राहत महसूस करेंगे.

आर्थिक : आर्थिक दृष्टि से वर्ष का प्रारंभ अनुकूल नहीं रहेगा. द्वितीय स्थान के राहु आर्थिक मामलों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनाए रखेंगे. इसके फलस्वरूप आप बचत नहीं कर पाएंगे.आर्थिक निर्णय लेने से पहले उसे क्षेत्र से जुड़े अनुभवी लोगों की सलाह अवश्य ले लें.वर्ष के मध्य के पश्चात आर्थिक मामलों में सफलता मिलने की संभावना बनेगी. देवगुरु बृहस्पति का गोचर आपकी राशि से पंचम भाव पर होगा और उनकी दृष्टि एकादश भाव पर होने से आमदनी के कुछ नए अवसर आपको मिलेंगे. वर्ष मध्य के बाद राहु का गोचर राशि में होने से निवेश करने में सावधानी आपको बरतनी चाहिए.

उपाय : वर्ष की शुरुआत श्री हनुमान जी के मंदिर में दर्शन और पूजन के साथ करें.वर्ष के किसी शनिवार को हनुमान जी के मंदिर में चोला चढ़ाएं और नित्य प्रति श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें. शनिवार के दिन काले कुत्ते को गुड और रोटी खिलाएं और शाम के समय पीपल के वृक्ष में सरसों के तेल का दीपक वर्ष भर जलाएं.

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img