Monday, September 22, 2025
28 C
Surat

Mulank 9 Ank Rashifal 2025: मूलांक 9 के लिए शुभ फलदायी होगा नया साल, हर क्षेत्र में मिलेगी कामयाबी! जानें नववर्ष के उपाय



Mulank 9 Ank Rashifal 2025 : अंक ज्योतिष के अनुसार, आने वाला साल 2025 मूलांक 9 के जातकों के लिए बेहद खास रहने वाला है.इस साल मंगल ग्रह की विशेष कृपा इन जातकों पर बनी रहेगी, जिससे इनके जीवन में कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे.जैसा कि हम जानते हैं, हर साल का एक मूलांक होता है.उदाहरण के लिए 2024 का जोड़ 8 होता है इसलिए इसका मूलांक 8 है, ठीक वैसे ही वर्ष 2025 का जोड़ 9 होता है, और 9 मूलांक का स्वामी मंगल ग्रह होता है.मंगल ग्रह को शक्ति, साहस और ऊर्जा का कारक माना जाता है.ऐसे में मंगल ग्रह का वर्ष 2025 में मूलांक 9 के जातकों पर विशेष प्रभाव पड़ेगा. मूलांक 9 वाले लोगों के लिए यह साल 2025 अचानक सामाजिक परिवर्तन, नया कार्य, पद-प्रतिष्ठा, स्वास्थ्य, मनोबल, धन, पराक्रम, सुख, संतान, विद्या अध्ययन, दांपत्य जीवन, नौकरी, व्यवसाय के लिए कुछ नया बदलाव लाने वाला साबित होगा. 9 मूलांक का संबंध मंगल ग्रह से होता है.आने वाला साल 9 मूलांक के लोगों के किए बहुत फलदायक रहने वाला है.

करियर : मूलांक 9 के लोगों के लिए विशेष रूप से सैन्य क्षेत्र, पुलिस बल, आयुध क्षेत्र, गोला बारूद, आतिशबाजी, संगठन का कार्य, नियंत्रण, खनिज, जमीन का खरीद, लायजनिंग, वकालत, चिकित्सा क्षेत्र, गणित क्षेत्र, धातु कार्य, औषधि से जुड़ा कार्य, आग से संबंधित कार्य, कंस्ट्रक्शन, रियल एस्टेट, वाहन से जुड़ा कार्य विशेष रूप से फलदाई हो सकता है. व्यापारिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो इन्हीं क्षेत्रों से जुड़कर कार्य करने वाले लोगों को विशेष सफलता मिल सकती है. प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े हुए हैं. तो आपके लिए यह समय विशेष रूप से सफलता दायक हो सकता है. सेना में जाने की तैयारी कर रहे हैं. तो वहां भी आपके लिए विशेष सफलता प्राप्त हो सकता है.

आर्थिक : वाहन क्रय एवं वाहन पर खर्च वृद्धि की स्थिति बन सकती है. जमीन जायदाद से संबंधित कार्य करने वाले लोगों को नए अवसर प्राप्त होंगे. इस वर्ष मशीनों, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर आदि के भी सुख में वृद्धि हो सकती है. लग्जरी लाइफ में वृद्धि होगी. भोग विलासिता, रहन-सहन, खान-पान में तरक्की होगी . माता के स्वास्थ्य को लेकर के तकलीफ व तनाव कम या खत्म हो सकता है.

लव : प्रेम संबंधों में वृद्धि होने के साथ मधुरता भी बढ़ेगी . जीवन साथी के स्वास्थ्य में सुधार की स्थिति बनेगी. जीवनसाथी के प्रेम एवं सहयोग में वृद्धि होगी. वैवाहिक कार्यक्रमों में सकारात्मक परिवर्तन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. साझेदारी के कार्यों में वृद्धि. जीवनसाथी एवं प्रेम संबंधों को लेकर एक उमंग का वातावरण वर्ष भर बना रहेगा. फिर भी अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना बहुत जरूरी होगा क्योंकि क्रोध के कारण दांपत्य जीवन अथवा प्रेम संबंधों में टकराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

सेहत : स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी देखा जाए तो आप काफी स्वस्थ महसूस करेंगे. पुराने रोगों से मुक्ति मिलेगी. शत्रुओं पर विजय की प्राप्ति होगी . मानसिक स्थिति में व्यापक सुधार होगा. नेतृत्व भावना में वृद्धि होगी. यह साल आपके लिए स्वास्थ्य एवं मनोबल की दृष्टि से विशेष रूप से सकारात्मक परिणाम प्रदान करने वाला होगा. मंगल के अधिक प्रभाव के कारण ब्लड प्रेशर में वृद्धि, दुर्घटनाव चोट चपेट में वृद्धि की स्थिति बनती दिखाई दे सकती है. गाड़ी चलाते समय विशेष रूप से सावधानी बरतें . क्रोध में भी अत्यधिक वृद्धि हो सकती है. इसलिए क्रोध पर नियंत्रण करना अति आवश्यक है.

उपाय : हनुमान जी की आराधना और मंगलवार का व्रत विशेष रूप से सकारात्मक प्रभाव प्रदान करेगा. रविवार, सोमवार, मंगलवार, गुरुवार का दिन विशेष रूप से लाभदायक होगा. पुरुषसूक्त स्त्रोत का पाठ करना सफलता में सहायता प्रदान करेगा.

शुभ अंक: 19
शुभ रंग: हरा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/annual-horoscope-mulank-9-new-year-2025-career-love-and-health-annual-horoscope-rashifal-numerology-prediction-ank-jyotish-know-remedies-in-hindi-8922332.html

Hot this week

Topics

Sharadiya Navratra special importance of Maharatri Nisha Puja

Last Updated:September 22, 2025, 21:39 ISTMaharatri Nisha Puja...

Radha Krishna Stotra। राधा कृष्ण स्तोत्र का पाठ

Radha Krishna Stotra: सनातन धर्म में भगवान श्रीकृष्ण...

Dal soaking time। दाल भिगोने का समय

Last Updated:September 22, 2025, 19:28 ISTDal Soaking Time:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img