Indore Coconut Lord Ganesha: इंदौर के श्रीफल वाले गणेश जी के मंदिर में विवाह में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए एक विशेष उपाय है. भक्त नारियल, सुपारी, पान और 16 रुपए चढ़ाकर अपनी अर्जी गणेश जी को देते हैं. इस मंदिर में विवाह के योग बनने की मान्यता है, और यहां से हजारों शादियां सफल हो चुकी हैं.
