Friday, September 26, 2025
26 C
Surat

नए साल में 4 राशि वालों का सपना होगा पूरा! खरीद सकते हैं अपना घर व गाड़ी, बन रहे शुभ योग



Vehicle House Buying Prediction 2025: नए साल को लेकर हर व्यक्ति के मन में उत्साह और एक उम्मीद होती है कि आने वास साल उसके लिए ढ़ेर सारी खुशियां और पिछले साल से ज्यादा ऑपर्ट्यूनिटी लेकर आएगा. इसी उम्मीद के साथ वो नए साल में कई नए संकल्प करता है, कि इस साल ऐसे कौन-कौन से लक्ष्य हैं जिन्हें वह पूरा करना चाहता है और कौन-कौन सी ऐसी आदतें हैं जिन्हें वो छोड़ना चाहते हैं. वहीं आने वाले साल में कुछ राशियों के जातकों का भविष्य कैसा होगा ये जानने में सभी को दिलचस्पी रहती है. ऐसे में आपको बता दें कि आखिर साल 2025 के आगमन के साथ किन राशि के जातकों को क्या मिलने वाला है और किसकी किस्मत इस साल खुलने वाली है.

ज्योतिषाचार्य पंडित रमाकांत मिश्रा बताते हैं कि इस साल कई राशियों के जातकों को उनके सपनों का घर, गाड़ी व सुख-सुविधाएं मिलने वाली है. लंबे समय से जो लोग अपने वाहन खरीदने के सपने को पूरा नहीं कर पा रहे थे उनका ये सपना जल्द पूरा होता दिखाई देगा व कई लोग जो अपना घर खरीदने का सोच रहे हैं उनके लिए साल 2025 लकी रहने वाला है. तो आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं वो राशियां.

पंडित जी बता रहे हैं नया साल तुला, वृश्चिक, कर्क और मकर राशि के जातकों के लिए अनुकूल रहने वाला है. यह साल इन राशि वालों की योजनाओं को लागू करने का समय है. लेकिन आपको बता दें कि आप कोई भी बड़ा निर्णय लेने से पहले समय और शुभ मुहूर्त का ध्यान जरुर रखें.

तुला राशि
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, तुला राशि के जातकों के लिए साल 2025 बहुत ही शुभ रहने वाला है. यह साल आपके लिए अनुकूल रहेगा और ग्रहों कि स्थिति की बात करें तो इस साल शुक्र का गोचर होगा जो कि आपके लिए फेलरेबल रहेगा और वहीं बृहस्पति आपके चतुर्थ भाव में रहेंगे जिससे आपके जीवन जीवन में सुख-सुविधाओं में वृद्धि करेगा.

ग्रहों की ये स्थिति तुला राशि के लोगों के लिए वाहन खरीदने के योग प्रबल करते दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा अगर आप लंबे समय से आप किसी सपने को पूरा करने का सोच रहे हैं तो यह साल और समय आपके लिए इच्छा पूरी करने का समय माना जाएगा.

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए साल 2025 कई मामलों में सकारात्मक रहेगा. इस साल आपको अपने द्वारा की गई प्लानिंग्स को सच होते देखने का समय रहेगा. ग्रहों की स्थितियों के आंकलन को देखते हुए इस साल अप्रैल से मई के बीच आपके वाहन खरीदने के योग बन रहे हैं. हालांकि आगर आप मई के बाद वाहन खरीदने का योग बना रहे हैं तो इससे आपको सावधानी पूर्ण निर्णय लेने की जरुरत होगी.

कर्क राशि
कर्क राशि के जातक इस साल 2025 में वाहन खरीद सकते हैं. पिछले साल से रुके व अटके हुए काम पूरे हो सकते हैं. आपका आने वाला समय मेहनत के परिणाम देने आएगा. आपको इस साल अपने सपने पूरे होते नजर आएंगे व आरकी मेहनत रंग ला सकती है. ज्योतिष गणना के अनुसार साल का मध्य आपके लिए अनुकूल रहेगा. इस दौरान आप वाहन खरीद सकते हैं. सफेद रंग का वाहन विशेष लाभ प्रदान करेगा.

मकर राशि
मकर राशि के जातकों का समय मार्च के बाद बदलने वाला है. क्योंकि चतुर्थ भाव में बैठे शनि का प्रभाव यहां से समाप्त हो जाएगा और आपके कार्य में जो रुकावटें चल रहीं थी वो सब दूर होगी और आपके अच्छे दिन शुरु हो सकते हैं. बता दें कि इस साल आपके वाहन प्रापर्टी खरीदने का सपना पूरा हो सकता है. इस साल आपके लेन-देन के मामलों में व घर बनाने की योजना में सफलता मिलेगी.

Hot this week

Topics

Kanpur Vaishno Devi Temple। कानपुर वैष्णो देवी मंदिर

Last Updated:September 26, 2025, 07:01 ISTNavratri 2025 Special:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img