घर की छत पर लगे पत्थर और टाइल्स का जीवन पर प्रभाव पड़ता है.सही रंगों का चुनाव आपके जीवन में खुशियां ला सकते हैं.
Vastu Tips For Terrace : किसी भी व्यक्ति के जीवन में आने वाली अनेक तरह की परेशानियों के लिए ज्योतिष शास्त्र और वास्तु शास्त्र में कई उपाय बताए जाते हैं. जिन्हें अपनाने से आपका जीवन सुखमय हो सकता है. जहां ज्योतिष शास्त्र में आपकी कुंडली में ग्रह नक्षत्रों के आधार पर उपाय बताए जाते हैं वहीं वास्तु शास्त्र में दिशाओं और घर में रखे सामान के आधार पर उपायों से समाधान पाया जा सकता है. इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे घर की छत के बारे में कि वास्तु के अनुसार आपकी घर की छत पर किस रंग के पत्थर होना चाहिए. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
छत पर किस रंग का पत्थर लगवाना चाहिए?
अगर आप भी अपने घर में रंगीन पत्थर या टाइल्स लगवाने का प्लान कर रहे हैं तो ये आपके घर की छत की न सिर्फ सुंदरता को बढ़ाता है, बल्कि यह आपके घर की ऊर्जा और समृद्धि को भी प्रभावित करता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, छत के रंग का चयन बेहद महत्वपूर्ण होता है. यदि आप सही रंग का चयन करते हैं, तो यह आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर सकता है और घरवालों के जीवन में सफलता, शांति, और समृद्धि ला सकता है.
सफेद रंग का पत्थर
सफेद रंग को शांति और उन्नति का प्रतीक माना जाता है. यदि आप घर की छत पर सफेद रंग के पत्थर या वाइट मार्बल लगवाते हैं, तो यह न सिर्फ घर में शांति बनाए रखता है, बल्कि उन्नति के रास्ते भी खोलता है. सफेद रंग से घर के सदस्यों के बीच आपसी संबंध अच्छे होते हैं और परिवार के सभी सदस्य अपनी मेहनत का फल जल्दी पाते हैं. इसलिए, सफेद रंग के पत्थर का चयन घर के लिए एक शुभ और सकारात्मक निर्णय होता है.
नीला रंग और सफलता
वास्तु शास्त्र में जल का प्रतीक सफलता माना जाता है. नीला रंग पानी और आकाश के रंग से जुड़ा हुआ है, जो सफलता, समृद्धि और शांतिपूर्ण जीवन की तरफ संकेत करता है. यदि आप नीला रंग अपने घर की छत पर लगवाते हैं, तो यह न सिर्फ सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगा बल्कि घरवालों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के अवसर भी प्रदान करेगा. इस रंग के पत्थर से घर में फैले तनाव और समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है.
क्रीम और पीला रंग
क्रीम रंग को सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है, जबकि पीला रंग भाग्य और समृद्धि को दर्शाता है. क्रीम या पीला रंग घर के वातावरण को हल्का और सकारात्मक बनाता है. इस रंग के पत्थर को लगाने से घर में सुख-शांति का वातावरण रहता है, नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और घर के सदस्यों की किस्मत में भी सुधार आता है. विशेष रूप से, पीला रंग आर्थिक समृद्धि और भाग्य में वृद्धि का प्रतीक है, जिससे यह घर के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
कुछ अन्य उपाय
अगर आपकी छत सीमेंट से बनी है, तो आप सरल वास्तु उपायों का पालन कर सकते हैं. रोजाना छत पर कपूर जलाने से वास्तु दोष दूर हो सकता है और वातावरण में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं. यदि आप टाइल लगाने का सोच रहे हैं, तो यह सुनिश्चित करें कि आप रंगों का चयन वास्तु के अनुसार करें.
FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 13:16 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/vastu-upay-which-colour-stone-is-good-for-terrace-ghar-ki-chhat-par-kis-colour-ke-stone-lagayen-8925714.html