Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

Budh gochar 2025 Transit of Mercury in first week of new year luck of these 7 zodiac signs will shine Aquarius Pisces Capricorn Cancer Scorpio Taurus and Gemini



खरगोन. नया साल 2025 जल्द ही आने वाला है. ज्योतिषियों की माने, तो यह साल कई लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा. क्योंकि वर्ष 2025 में कई बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे, जिनका प्रभाव सभी बारह राशियों पर होगा. फिलहाल, आपको बता दें कि, बुद्धि, सौंदर्य, व्यापार आदि के कारक गृह बुध साल के पहले सप्ताह में ही वृश्चिक राशि से धनु राशि में गौचर करेंगे, जिससे कई राशियों लाभ मिलेगा. तो आइए ज्योतिषी से जानते है बुध का गोचर किन राशियों के लिए सकारात्मक और किन राशियों के लिए नकारात्मक रहेगा.

मध्य प्रदेश के खरगोन निवासी प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य, गोल्ड मेडलिस्ट, डॉ. बसंत सोनी बताते है कि नए साल 2025 के पहल सप्ताह में 4 जनवरी को बुध ग्रह दोपहर 12:11 बजे वृश्चिक राशि से निकलर धनु राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे विशेषकर सात राशियों- कुंभ, मीन, मकर, कर्क, वृश्चिक, वृषभ और मिथुन राशि के जातकों को बहुत लाभ मिलेगा. शेष राशियों के जातकों को कम लाभ या असंतोष का सामना करना पड़ सकता है.

– इन कार्यों में बुध का सकारात्मक प्रभाव
दरअसल, बुध ग्रह को बुद्धि, तर्क, सौन्दर्य, संचार, व्यापार आदि का कारक गृह माना जाता है. ज्योतिषी के अनुसार, इस लिहाज से दिमाग, बुद्धि का उपयोग करने वाले जातकों को सभी प्रकार के लाभ प्राप्त होने की संभावना है. बुध चर्म रोग का भी कारक गृह माना जाता है, इसलिए त्वचा से जुड़ी परेशानियों से जूझ रहे लोगों को भी सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे. साथ ही व्यापारी में वृद्धि होगी, लोन या प्रॉपर्टी सम्बंधित समस्याओं से भी छुटकारा मिलेगा.

– शुक्र पहुंचाएगा 9 राशियों को लाभ
ज्योतिषाचार्य डॉ. सोनी बताते है कि, बुध के राशि परिवर्तन के पहले साल 2024 के अंत में ही 28 दिसंबर की रात 11:40 बजे शुक्र ग्रह ने भी मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश किया है. 27 जनवरी तक शुक्र कुंभ राशि में रहेंगे. शुक्र ग्रह को विलासिता का कारक गृह माना जाता है. और जब जब शुक्र अपनी चाल बदलता है, सभी राशियों को प्रभावित करता है. खासकर मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ राशि के जातकों को शुक्र लाभ पहुंचाएगा. जबकि, कर्क, कन्या, मीन राशि के जातकों दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 29 September 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:September 29, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...

Chhola Bhuja by Shambhu Sahni street food recipe samastipur

Last Updated:September 28, 2025, 23:47 ISTSamastipur Famous Chhola...

Vastu rules for Grih Pravesh in Navratri

Last Updated:September 28, 2025, 16:13 ISTNavratri Griha Pravesh...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img