Sunday, October 5, 2025
26 C
Surat

Lucky Date Of Birth: इस तारीख को जन्मे लोग होते हैं कुशल नेतृत्व के धनी और अमीर, जानें इनकी खास बातें



Lucky date of birth: किसी भी माह के 10 तारीख को जन्मे लोग अपने करियर गोल्स को लेकर बहुत महत्वकांक्षी होते हैं. इन्हें में जोश और उत्साह की कमी नहीं होती है. यह कड़ी मेहनत और ईमानदारी से जीवन में बड़ी कामयाबी हासिल करते हैं. इन्हें साफ-सफाई में रहना बहुत पसंद होता है और लग्जरी लाइफस्टाइल के शौकीन होते हैं. ऐसे लोगों को संगीत, कला, साहित्य और देश-दुनिया को एक्सप्लोर करने की गहरा इच्छा होती है. हालांकि, कई बार यह लोगों से जाने-अनजाने में ऐसी बात कह देते हैं, जिससे लोगों के मन को ठेस पहुंच जाता है.

अंक ज्योतिष में मूलांक के आधार पर व्‍यक्ति की पर्सनालिटी, स्‍वभाव, व्‍यवहार के बारे में बताया जाता है. मूलांक व्‍यक्ति की जन्‍मतारीख का जोड़ होता है. हर मूलांक के जातक की कुछ खासियतें होती हैं क्‍योंकि उस पर उस मूलांक के स्‍वामी ग्रह का प्रभाव होता है. यही वजह है कि एक ही मूलांक वाले जातकों में कुछ समानताएं होती हैं. आज हम 10 तारीख़ को जन्मे लोगों के बारे में बात कर रहे हैं जिनका मूलांक 1 होगा. आइए ऐसे जातकों की खासियतें जानते हैं. किसी भी महीने की 10, तारीख को जन्‍मे लोगों का मूलांक 1 होता है.

10 तारीख में जन्मे लोग होते हैं अति महत्‍वाकांक्षी और हठी : 10 तारीख में जन्मे लोगों में जिद और स्‍वाभिमान कूट-कूटकर भरा होता है. इस कारण कई बार बनते काम भी बिगाड़ लेते हैं. ये लोग किसी के अधीन काम करना पसंद नहीं करते हैं. इस कारण आमतौर पर ये जातक कारोबार करना पसंद करते हैं. मूलांक 1 वाले लोग कठिनाई से बिल्‍कुल नहीं घबराते हैं और ईमानदारी से अपना काम करते हैं.

10 तारीख में जन्मे लोग बनते हैं अमीर : 10 तारीख में जन्मे आमतौर पर अमीर होते हैं. ये मजबूत आर्थिक स्थिति के मालिक होते हैं. 10 तारीख में जन्मे लोग अपनी मेहनत, बुद्धिमत्‍ता से खूब पैसा कमाते हैं. ये लोग खूब पैसा खर्च करते हैं. वे खुद पर भी पैसा खर्च करते हैं और दूसरों पर भी लुटाते हैं. 10 तारीख में जन्मे दिखावे में भरोसा करते हैं. इन लोगों की लव लाइफ और मैरिड लाइफ अच्‍छी रहती है. साथ ही सेहत भी अच्‍छी रहती है. 10 तारीख में जन्मे लोगों के लिए रविवार का दिन सबसे ज्‍यादा शुभ रहता है.

कुशल नेतृत्व, निडरता, हाई थिंकिंग, हाई लिविंग : कुशल नेतृत्व 10 तारीख में जन्मे लोगों के स्वाभाव की खासियत होती है कि उनमें नैसर्गिक नेतृत्व का गुण होता है. वह अच्छे नेता और कुशल प्रशासक होते हैं. निडरता , हाई थिंकिंग, हाई लिविंग 10 तारीख में जन्मे लोग अर्थात 10 तारीख में जन्मे लोग बहुत निडर होते हैं, इन्हें डराकर कभी भी नहीं रखा जा सकता है. गलत लोगों के बीच या रह नहीं सकते और उनके नेतृत्व को भी स्वीकार नहीं कर सकते. हाई थिंकिंग, हाई लिविंग की लाइफ जीना पसंद है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/lucky-date-of-birth-people-who-born-on-10th-of-any-month-very-popular-and-rich-know-mulank-1-qualities-as-per-numerology-8930162.html

Hot this week

धनिया हमार नया बाड़ी हो… पवन सिंह का सुपरहिट छठ गीत, पूजा के समय सुनकर मन हो जाएगा खुश

https://www.youtube.com/watch?v=Dd_KAUMoKbYधर्म chhath Puja Geet: इस साल छठ महापर्व की...

Topics

sharad kojagiri purnima laxmi mantra | शरद पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी के मंत्र

कोजागरी पूर्णिमा, जिसे शरद पूर्णिमा भी कहा जाता...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img