Thursday, October 2, 2025
25.4 C
Surat

प्रेगनेंसी में डाइट में न करें मनमानी वरना पड़ेगा भारी! योग और वॉक है जरूरी… मानें एक्सपर्ट की सलाह



जमशेदपुर. प्रेगनेंसी एक महिला के जीवन का बेहद खास और संवेदनशील समय होता है. इस दौरान माँ और बच्चे दोनों के स्वस्थ विकास के लिए संतुलित आहार और सही जीवनशैली बेहद जरूरी है. प्रोफेशनल डाइटिशियन सुष्मिता सिंह के अनुसार, प्रेगनेंसी में सही खान-पान और नियमित दिनचर्या अपनाकर जच्चा-बच्चा दोनों को स्वस्थ रखा जा सकता है.

प्रेगनेंसी की तैयारी
प्रेगनेंसी प्लान करने से पहले कम से कम एक साल पहले से महिलाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार होना चाहिए. वजन संतुलित रखें, अधिक वजन न बढ़ने दें और योगा तथा हल्की एक्सरसाइज को अपनी दिनचर्या में शामिल करें.

प्रेगनेंसी के दौरान डाइट प्लान

1. सुबह की शुरुआत:
भीगे हुए बादाम और अखरोट खाएं.
हल्की धूप में सॉफ्ट एक्सरसाइज, योगा और डीप ब्रीदिंग करें.

2. नाश्ता (ब्रेकफास्ट):
दो रोटी और सीजनल सब्जी.
मिक्स वेज दलिया, पोहा, इडली-सांभर.
पनीर, गोभी, आलू, पालक के पराठे.
घर का बना दही, पनीर, अंडा या छेना.
एक गिलास दूध जरूर पिएं.

3. मिड मॉर्निंग:
लगभग 150-200 ग्राम मौसमी फल खाएं.

4. दोपहर का भोजन (लंच):
एक कटोरी सलाद.
दाल, हरी-भरी सब्जियां.
दही या रायता.
रोटी और अनपॉलिश्ड चावल.

5. शाम का नाश्ता:
बेसन या रागी का चीला.
अंडा सलाद, स्प्राउट सलाद.
वेजिटेबल सूप या पनीर वेजिटेबल शर्ट.
इसके बाद 30-45 मिनट की वॉक जरूर करें.

6. रात का भोजन (डिनर):
एक कटोरी सलाद, दाल, सब्जी.
रोटी, दलिया खीर या खिचड़ी.
सोते समय एक गिलास दूध जरूर पिएं.
20-25 मिनट की लाइट वॉक या मेडिटेशन करें.

इन बातों का रखें खास ध्यान:
1. प्रोसेस्ड फूड का सेवन न करें.
2. अधिक नमक और चीनी वाले खाद्य पदार्थों से परहेज करें.
3. कोल्ड ड्रिंक, अल्कोहल और स्मोकिंग न करें.
4. जंक फूड और लाल मांस का सेवन न करें.
5. मैदा और कैफीन से बने खाद्य पदार्थों से बचें.
6. एक बार में अधिक हैवी खाना न खाएं. हल्का और बार-बार भोजन करें.

संतुलित जीवनशैली का महत्व:
प्रेगनेंसी के दौरान लाइट योगा, मेडिटेशन और नियमित वॉक बेहद फायदेमंद होते हैं. इससे न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है.

संतुलित आहार, हल्की एक्सरसाइज और सकारात्मक सोच के साथ प्रेगनेंसी का यह सफर आसान और स्वस्थ हो सकता है. याद रखें, माँ का स्वास्थ्य सीधे बच्चे के विकास पर असर डालता है. इसलिए सही खानपान और नियमित जीवनशैली अपनाकर इस महत्वपूर्ण समय को खास बनाएं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/jharkhand/jamshedpur-healthy-diet-during-pregnancy-a-complete-guide-local18-8931446.html

Hot this week

Topics

Purnia SukhSena unique Durga Visarjan tradition for 43 years

Last Updated:October 02, 2025, 21:06 ISTPurnia Durga Visarjan...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img