Thursday, October 2, 2025
27 C
Surat

Happy New Year 2025 : नये साल पर जरूर करें यह काम, पूरे साल रहेंगे खुशहाल, नहीं होगी कोई भी समस्या



पूर्णिया : नया साल आते ही हर कोई बेहतर भविष्य की उम्मीद करता है, जहां कुछ लोग नए साल का स्वागत पिकनिक और पार्टी के जरिए करते हैं, वहीं कई लोग मंदिर जाकर भगवान का आशीर्वाद लेकर इसकी शुरुआत करना पसंद करते हैं. अगर आप चाहते हैं कि अंग्रेजी नव वर्ष 2025 आपके लिए खुशहाली और सफलता लेकर आए, तो कुछ विशेष उपाय जरूर अपनाएं.

नये साल को खास बनाने के उपाय
पूर्णिया के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित मनोत्पल झा ने बताया कि नव वर्ष 2025 बेहद शुभ और फलदायक हो सकता है, यदि इसकी शुरुआत सही तरीके से की जाए. उनका कहना है कि इस बार नया साल बुधवार से शुरू हो रहा है, जो भगवान गणेश के पूजन के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है. गणेश जी की पूजा के साथ नया साल शुरू करने से जीवन में सुख-समृद्धि और बाधाओं से मुक्ति मिल सकती है.

गणेश जी की पूजा के विशेष तरीके
पंडित मनोत्पल झा ने बताया कि नए साल के पहले दिन सुबह स्नान के बाद भगवान गणेश की पूजा करें. गणेश जी को मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाएं और 108 दूर्वा (हरी घास) को पीले चंदन से सजाकर उनके चरणों में अर्पित करें. पूजा के दौरान ‘ओम गण गणपतये नमः’ या ‘जय श्री गणेशाय नमः’ मंत्र का जाप करें. यह उपाय न केवल दिन को शुभ बनाएगा, बल्कि पूरा साल सुख-समृद्धि से भरपूर रहेगा.

2025 को बनाएं विशेष और यादगार
पंडित झा ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार गणेश जी को सभी देवताओं में प्रथम पूज्य माना गया है. कोई भी शुभ कार्य उनकी पूजा के बिना पूरा नहीं होता. नए साल के दिन उनकी पूजा से आपके जीवन में आने वाली बाधाएं समाप्त हो सकती हैं और लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहेगी.

नए साल का स्वागत करने के तरीके भले ही अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन दिन की शुरुआत एक सकारात्मक और शुभ कार्य से करें. चाहे आप दोस्तों के साथ समय बिताएं या मंदिर जाएं, यह सुनिश्चित करें कि आपके मन में नए साल को लेकर उम्मीदें और ऊर्जा बनी रहे.

नए साल की शुरुआत में ध्यान दें इन बातों पर
1. सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और भगवान का आशीर्वाद लें.
2. किसी जरूरतमंद को भोजन या वस्त्र दान करें.
3. परिवार और मित्रों के साथ समय बिताएं और उनके साथ खुशियां बांटें.
4. पुरानी गलतियों से सीख लें और नए संकल्पों के साथ साल की शुरुआत करें.
5. नये साल को बनाएं यादगार.

पंडित झा का कहना है कि जीवन में सुख-समृद्धि और शांति बनाए रखने के लिए हर शुभ कार्य की शुरुआत गणेश जी की पूजा से करें. उनका आशीर्वाद न केवल दिन को बल्कि पूरे साल को खास बना सकता है. तो इस बार नए साल पर गणेश जी को याद करें, उनका आशीर्वाद लें और जीवन को खुशहाल बनाएं.

Hot this week

गुरुवार को न भूलें भगवान विष्णु जी की आरती, साथ-साथ बृहस्पति देव की भी पूजा जरूरी, पूरा दिन बितेगा अच्छा

https://www.youtube.com/watch?v=QpNLs6s1wmEधर्म गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और बृहस्पति देव...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img