Chanakya Niti For Choosing Life Partner: आचार्य चाणक्य ने अपने नीतिशास्त्र में सफल जीवन की नीतियों के साथ गृहस्थ्य जीवन से जुड़ी भी कई अहम बातें बताई हैं. जो व्यक्ति चाणक्य नीति के अनुसार अपने लिए कुछ फैसले लेते हैं तो आपका जीवन सरल बन सकता है. क्योंकि आचार्य चाणक्य की नीतियां जीवन के हर पहलुओं पर मार्गदर्शन करती हैं. इसी तरह एक अच्छे जीवनसाथी चुनने के लिए भी कई महत्वपूर्ण बातें बताई हैं. क्योंकि एक अच्छा जीवनसाथी आपका जीवन सुखी कर देता है, तो दूसरी तरफ बुरा जीवनसाथी मिल जाने से जिंदगी बर्बाद भी हो सकती है.
अगर आप सुखद वैवाहिक जीवन व्यतीत करना चाहते हैं तो अपना लाइफ पार्टनर चुनने से पहले आचार्य चाणक्य की कुछ बातों को जरुर ध्यान में रखना चाहिए. इससे आपको एक अच्छा जीवनसाथी चुनने में मदद मिल सकती है. तो आइए पंडित रमाकांत मिश्रा से जानते हैं कि चाणक्य नीति द्वारा बताई गई कौन सी हैं बातें जिन्हें हमें पार्टनर चुनते समय ध्यान में रखना चाहिए.
मन विचार देखकर करें शादी
आचार्य चाणक्य का कहना है कि, आप जिसे अपना जीवनसाथी चुन रहे हैं उसका मन, विचार देखकर चुनें. तो आप जीवनभर सुखी रहेंगे. क्योंकि कई लोग खूबसूरती को देखकर अपना पार्टनर चुन लेते हैं. लेकिन जरुरी नहीं है कि जो बाहर से खूबसूरत हो वह असल में अच्छा हो.
धैर्यवान व्यक्ति
आचार्य चाणक्य के अनुसार, जिस व्यक्ति में धीरज होता है वह व्यक्ति हर परिस्थिति को संभालने में सक्षम होते हैं. ऐसे लोग कठिन से कठिन परिस्थिति में भी नहीं डगमगाते और धैर्य से सबकुछ संभाल लेते हैं.
संस्कारवान पार्टनर
चाणक्य नीति के अनुसार, जो व्यक्ति संस्कारवान है वह सब को सम्मान देता है. इसलिए अपने पार्टनर को चुनते वक्त ये जांच ले कि उसमें अच्छे संस्कार हों, क्योंकि संस्कारों का अभाव व्यक्ति को अकडू बनाता है और वह कभी अपने पार्टनर को सम्मान भी नहीं देता है.
गुस्सैल न हो जीवनसाथी
जिन लोगों को अपना पार्टनर चुनना है वे लोग सुनिश्चित करें कि उनका पार्टनर गुस्सैल प्रवृत्ति का तो नहीं है. क्योंकि आचार्य चाणक्य के अनुसार, गुस्सैल प्रवृत्ति का जीवनसाथी चुनने से आपका वैवाहिक जीवन खुशहाल नहीं रह पाता, इसमें क्लेश बना रहता है.
दयालु व सहनशील व्यक्ति
आचार्य चाणक्य के अनुसार, जो व्यक्ति दयालु प्रवृत्ति का होगा वह दूसरों की भावनाओं के समझ सकता है और अपने पार्टनर की भावनाओं की भी कद्र करता है. इसके साथ ही एक सहनशील व्यक्ति जीवन के उतार-चढ़ावों का सामना कर सकता है. इसलिए आपके पार्टनर के अंदर ये गुण जरुर होने चाहिए.
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 10:48 IST