आज का पंचांग, 01 जनवरी 2025: आज पावन पवित्र पौष माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि, उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, व्याघात योग, बालव करण, बुधवार दिन, उत्तर दिशाशूल और मकर राशि का चंद्रमा है. आज नए साल का पहला दिन और बुधवार का व्रत है. आज के दिन लोग व्रत रखकर विघ्नहर्ता श्रीगणेश जी की पूजा-अर्चना करते हैं. इस दिन पूजा करने से गणपति बप्पा के आशीर्वाद से बिगड़े काम बन जाते हैं. जीवन में सुख और समृद्धि के साथ शुभ और ज्ञान भी बढ़ता है. पूजा के समय गणेश जी को दूर्वा की कम से कम 21 गांठ अर्पित करें और मोदक या फिर मूंग के लड्डू का भोग लगाएं. गणेश जी को सिंदूर अर्पित करने से कार्य सफल होते हैं. गणेश पूजा के समय गणपति स्तोत्र या गणेश चालीसा का पाठ करें.
बुधवार का व्रत और गणेश पूजा करने से कुंडली का बुध दोष भी खत्म होता है. आज आप बुध के बीज मंत्र ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः का जाप करें. बुध दोष से मुक्ति और बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए आज आप किसी गरीब ब्राह्मण को हरे रंग के वस्त्र, कांसे के बर्तन, हरे फल, हरी सब्जियां, हरी मूंग आदि का दान कर सकते हैं. बुध के मजबूत होने से बुद्धि तेज होती है. तर्क शक्ति में बढ़ोत्तरी होती है. बिजनेस करने वाले जातकों को लाभ होता है. वैदकि पंचांग से जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, चंद्रोदय, राहुकाल, दिशाशूल आदि.
आज का पंचांग, 01 जनवरी 2025
आज की तिथि- द्वितीया – 02:26 ए एम तक
आज का नक्षत्र- उत्तराषाढ़ा – 11:46 पी एम तक
आज का करण- बालव – 02:57 पी एम तक, कौलव – 02:26 ए एम तक
आज का योग- व्याघात – 05:06 पी एम तक
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- बुधवार
चंद्र राशि- मकर
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 07:13 ए एम
सूर्यास्त- 05:35 पी एम
चन्द्रोदय- 08:31 ए एम
चन्द्रास्त- 08:56 पी एम, 02 जनवरी
ऋतु- शिशिर
आज के शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त: कोई नहीं
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त: 12:03 से 12:45 तक
कुलिक: 12:03 से 12:45 तक
कंटक: 16:12 से 16:53 तक
राहु काल: 12:24 से 13:42 तक
कालवेला/अर्द्धयाम: 07:55 से 08:36 तक
यमघण्ट: 09:18 से 09:59 तक
यमगण्ड: 08:31 से 09:49 तक
गुलिक काल: 11:06 से 12:24 तक
दिशाशूल- उत्तर
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 06:31 IST