Tuesday, September 30, 2025
24 C
Surat

गोवा, मनाली और शिमला नहीं, यूपी का यह मंदिर बना नए वर्ष के आकर्षण का केंद्र, लाखों लोग डेली कर रहे दर्शन



अयोध्या: भगवान राम की नगरी में उमड़े आस्था के सैलाब को लेकर राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह 1 जनवरी या नव वर्ष के लिए नहीं बल्कि युवाओं का रुझान अयोध्या की तरफ पड़ा है. अवकाश के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में डेढ़ गुना का इजाफा हुआ है. सामान्य दिनों में 75 से 80 हजार लोग प्रतिदिन दर्शन कर रहे थे और पिछले 8 दिनों से अगर बात की जाए तो लगभग सवा लाख श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन कर रहे हैं.

नैनीताल, गोवा नहीं अयोध्या पहुंच रहे पर्यटक

चंपत राय ने बताया कि पहले अवकाश में लोग गोवा, नैनीताल, हिमाचल और मसूरी जाते थे. अब लोग अयोध्या आने वालों की प्रतिशतता बढ़ी है. जहां गोवा, नैनीताल, हिमाचल और मसूरी जाने वालों का प्रतिशत कम हुई है. नवयुवक अपने अवकाश के दिनों का सदुपयोग कर रहा है. यह बातें राम मंदिर ट्रस्ट की के महासचिव चंपत राय ने बढ़ती भीड़ को लेकर कही है.

हालांकि बता दें कि 22 दिसंबर से ही अयोध्या में एक से डेढ़ लाख श्रद्धालुओं का जमावड़ा है. प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु प्रभु राम के दरबार में दर्शन कर रहे हैं, जिसके बाद अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि नए साल में लोग जहां पहले गोवा, शिमला, नैनीताल जाते थे.

अब वह प्रभु राम की नगरी अयोध्या ने गोवा, नैनीताल और शिमला को भी पीछे छोड़ दिया है. पर्यटक के लिहाज से अयोध्या आगे भी बढ़ रही है. शायद यही वजह है कि आज राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए बड़ा बयान दिया है.

राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव ने बताया

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार दुनिया नव वर्ष मना रही है, लेकिन छुट्टियों का दिन है. खेती में कोई काम नहीं है स्कूल और न्यायालय बंद हैं. अवकाश के दिनों में लोग गोवा, नैनीताल, हिमाचल और मसूरी घूमने निकलते थे. अब उनकी प्रतिशता कम हुई है. अब अयोध्या आने वालों की प्रतिशता में बढ़ोतरी हुई है. नौजवानो में उमंग बढ़ा है. नवयुवक अयोध्या की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं.

चंपत राय ने कहा कि नवयुवक छुट्टियों का सदुपयोग कर रहे हैं. पूर्व की अपेक्षा श्रद्धालुओं की संख्या 50% लगभग बढ़ी है. प्रतिदिन 1 लाख 25 हजार के बीच जनता दर्शन कर रही है. सामान्य दिनों में संख्या 75 से 80 हजार थी. अवकाश इसका प्रमुख कारण है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-up-ram-mandir-ayodhya-lakhs-of-tourists-travel-arriving-goa-shimla-manali-back-said-temple-trust-champat-rai-local18-8932035.html

Hot this week

Topics

ravan ke 10 sir kiska pratik hai। रावण के 10 सिरों का मतलब

Ravan 10 Heads: हर साल जब दशहरा आता...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img