51 feet statue of Hanuman ji: बोकारो जिले के तेलो गांव में 51 फीट ऊंची हनुमान जी की सुनहरी प्रतिमा स्थापित की गई है, जो बोकारो जिले की सबसे ऊंची प्रतिमा है. इस प्रतिमा की खासियत उसकी 30 फीट ऊंची गदा और उत्कृष्ट नक्काशी है, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आ रहे हैं.
