Monday, September 29, 2025
25.4 C
Surat

ब्रेन पर बुढ़ापे तक रहता है बचपन का असर ! बच्चों को लेकर अभी से बरतें सावधानी, स्टडी में हुआ खुलासा



Childhood Effects on Brain: अक्सर कहा जाता है कि बचपन में लोगों के साथ जो घटनाएं होती हैं, उनका असर बुढ़ापे तक पीछा नहीं छोड़ता है. कई लोग मानते हैं कि यह सिर्फ लोगों की गलतफहमी होती है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक हालिया स्टडी में इस बात पर मुहर लगाई गई है. वैज्ञानिकों की मानें तो बचपन में बच्चों के साथ जो होता है, उसका असर उनके ब्रेन पर हमेशा रहता है. बचपन के अनुभवों का हमारी लाइफ पर गहरा असर पड़ता है. इस दौरान अगर पॉजिटिव माहौल मिले, तो बच्चे की जिंदगी सुधर सकती है, जबकि नेगेटिव चीजें उसे हमेशा के लिए कमजोर बना सकती हैं.

इस रिसर्च में यह समझने की कोशिश की गई कि कैसे बचपन में होने वाली घटनाएं हमारे जीन और ब्रेन हेल्थ को बदल सकती हैं और इसका असर जीवनभर किस तरह रहता है. कनाडा की मैकगिल यूनिवर्सिटी के फेमस न्यूरोसाइंटिस्ट डॉ. माइकल मीनि ने इस विषय पर कई रिसर्च की हैं. उन्होंने “जीनोमिक साइकाइट्री” नामक पत्रिका में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि हमारे जीन और पर्यावरण दोनों का ब्रेन हेल्थ पर असर दिखता है. बचपन के अनुभव हमारे जीन की कार्यप्रणाली को बिना बदले भी काफी प्रभावित कर सकते हैं, जो जिंदगीभर फिजिकल और मेंटल हेल्थ पर असर डालते हैं.

डॉ. माइकल मीनि ने अपनी स्टडीज में यह जानने की कोशिश की कि लोग एक-दूसरे से इतने अलग क्यों होते हैं. यह जिज्ञासा उन्हें एपिजेनेटिक्स के क्षेत्र में ले गई, जो यह अध्ययन करता है कि कैसे बाहरी पर्यावरणीय कारक DNA में बदलाव किए बिना हमारे जीन के कामकाज को प्रभावित कर सकते हैं. जब हम मस्तिष्क के विकास और उसके कार्यों के बारे में सोचते हैं, तो यह महत्वपूर्ण होता है कि हम व्यक्ति के अनुभवों और उन अनुभवों के प्रभाव को समझें. रिसर्च में पता चला है कि बचपन के अनुभव जैविक स्तर पर ब्रेन हेल्थ और इसकी फंक्शनिंग को प्रभावित कर सकते हैं.

एक्सपर्ट्स की मानें तो बचपन के शुरुआती अनुभव बच्चों की मानसिक सहनशीलता और उनके जीवन में विभिन्न चुनौतियों का सामना करने की क्षमता पर गहरा असर डाल सकते हैं. बच्चों के विकास के दौरान पॉजिटिव और अच्छे एक्सपीरिएंस उन्हें फिजिकल और मेंटली हेल्दी रख सकते हैं. यही कारण है कि बच्चों के बचपन में सही माहौल और अच्छे एक्सपीरिएंस देना बहुत जरूरी होता है. इससे उनका ब्रेन सही तरीके से विकसित होता है और वे मानसिक रूप से मजबूत बन सकते हैं. जो बच्चे ट्रॉमा या नेगेटिव एक्सपीरिएंस के साथ बड़े होते हैं, उन्हें फिजिकल व मेंटल हेल्थ से जुड़ी दिक्कतें आ सकती हैं.

यह भी पढ़ें- नए साल में अपनाएं 5 अच्छी आदतें, 100 साल तक रहेंगे हेल्दी ! बाल भी बांका नहीं कर पाएंगी बीमारियां


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-childhood-experiences-shape-the-brain-study-reveals-long-term-impact-on-mental-health-know-details-8932340.html

Hot this week

dussehra me sona patti ka importance। दशहरा पर सोना पत्ती के उपाय,

Dussehra Sona Patti Upay: भारत की सांस्कृतिक परंपराएं...

Topics

dussehra me sona patti ka importance। दशहरा पर सोना पत्ती के उपाय,

Dussehra Sona Patti Upay: भारत की सांस्कृतिक परंपराएं...

aaj ka Vrishchik rashifal 30 September 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:September 30, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img