Friday, September 26, 2025
26 C
Surat

वाह शर्मा जी! यूपी में नए साल पर चाय और बंद मक्खन के लिए यहां लगी रही भीड़, स्वाद ऐसा की पीने वाले कह रहे थे वाह!



लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नया साल हर साल की तरह धूम-धड़ाके के साथ मनाया गया. इसके साथ ही साथ लखनऊ के दिल कहे जाने वाले हजरतगंज स्थित शर्मा की चाय पर भी सुबह से ही खूब भीड़ जमी रही. यहां चाय पीने वाले लोग सुबह से ही लाइन में खड़े होकर चाय का स्वाद ले रहे थे.

सुबह से लाइन लगाकर लोग पी रहे थे चाय

बता दें कि लखनऊ के हजरतगंज में शर्मा की चाय बहुत प्रसिद्ध है. यहां शर्मा की चाय पीने के शौकीन लोग 10- 15 किलोमीटर दूर से आते हैं. लखनऊ में शर्मा की चाय का क्रेज ऐसा है कि यहां एक से बढ़कर एक स्टार भी चाय पीने के लिए आते हैं. लखनऊ में शर्मा की चाय के क्रेज के चलते इस वर्ष नए साल पर भी यहां सुबह से ही खासी भीड़ जमा रही. नए वर्ष की सुबह से ही यहां चाय, बंद मक्खन खाने पहुंचे थे.

चाय के लिए फेमस हैं शर्मा जी

इस नए वर्ष पर सुबह 5 बजे से ही लखनऊ वासियों ने अपने नए साल की सुबह यहां की चाय, बंद मक्खन के साथ शुरु की. सुबह से शुरू हुई चाय प्रेमियों की यह भीड़ रात के 9 बजे तक निरंतर चलती रही. शर्मा की चाय की दुकान पर आए रोहित अग्रवाल ने Bharat.one से बताया कि वह सीतापुर रोड से शर्मा की चाय और बंद मक्खन खाने के लिए आए हैं.

सुबह से लगी थी लोगों की भीड़

रोहित अग्रवाल ने बताया कि वह अपने नए वर्ष की सुबह कुछ मीठे के साथ शुरू करने के लिए यहां आए हैं. वह यहां चाय पीने के लिए अपने 5 दोस्तों के साथ आए थे. रोहित ने बताया कि यहां की चाय पीने से उनका दिन बन जाता है. यहां और भी कई लोग अपने दोस्तों के साथ अपने नए वर्ष की सुबह पर मशहूर शर्मा की चाय और बंद मक्खन खाने पहुंचे थे.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-up-lucknow-hazratganj-sharma-ji-famous-tea-closed-butter-new-year-crowd-drinkers-said-wow-local18-8933806.html

Hot this week

Topics

Kanpur Vaishno Devi Temple। कानपुर वैष्णो देवी मंदिर

Last Updated:September 26, 2025, 07:01 ISTNavratri 2025 Special:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img