आज का पंचांग, 3 जनवरी 2025: पौष का विनायक चतुर्थी व्रत शुक्रवार को रवि योग में है. उस दिन पौष शुक्ल चतुर्थी तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र, वज्र योग, वणिज करण, पश्चिम का दिशाशूल और मकर राशि का चंद्रमा है. विनायक चतुर्थी के दिन व्रत रखकर गणेश जी की पूजा का विधान है. विनायक चतुर्थी की पूजा का शुभ मुहूर्त दिन में 11 बजकर 23 मिनट से शुरू है. विनायक चतुर्थी पर चोर पंचक का भी प्रारंभ है, जो 5 दिन तक रहेगा. शुक्रवार को लगने वाला पंचक चोर पंचक कहलाता है. इसमें सामान चोरी होने की आशंका ज्यादा रहती है. विनायक चतुर्थी के दिन भद्रा का साया भी है. भद्रा दोपहर में 12 बजकर 25 मिनट से लगेगी, जिसका वास स्थान धरती पर है. इसमें आप कोई शुभ कार्य न करें. पूजा पाठ कर सकते हैं.
विनायक चतुर्थी के दिन शुभ मुहूर्त में गणेश जी की पूजा करें. उनको सिंदूर, लाल फूल, अक्षत्, धूप, दीप, पान, सुपारी, नैवेद्य, दूर्वा आदि अर्पित करें. उनको मोदक या मूंग के लड्डू का भोग लगाएं. पूजा के समय विनायक चतुर्थी व्रत कथा का पाठ करें. शुक्रवार व्रत भी है. ऐसे में आप प्रदोष काल यानी सूर्यास्त के बाद माता लक्ष्मी की पूजा करें और उनको खीर, बताशे आदि का भोग लगाएं. गणेश जी और माता लक्ष्मी की कृपा से कष्ट मिटेंगे, सुख, समृद्धि, धन, वैभव और शुभता में बढ़ोत्तरी होगी. शुक्रवार के दिन सफेद कपड़े पहनें, चावल, चीनी, खीर, दूध, इत्र आदि का दान करें. इससे आपकी कुंडली का शुक्र दोष दूर होगा. पंचांग से जानते हैं विनायक चतुर्थी के शुभ मुहूर्त, रवि योग, पंचक, भद्रा, सूर्योदय, चंद्रोदय, राहुकाल, दिशाशूल आदि.
आज का पंचांग, 3 जनवरी 2025
आज की तिथि- चतुर्थी – 11:39 पी एम तक, उसके बाद पञ्चमी तिथि
आज का नक्षत्र- धनिष्ठा – 10:22 पी एम तक, फिर शतभिषा
आज का करण- वणिज – 12:25 पी एम तक, विष्टि – 11:39 पी एम तक, उसके बाद बव
आज का योग- वज्र – 12:38 पी एम तक, फिर सिद्धि
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- शुक्रवार
चंद्र राशि- मकर – 10:47 ए एम तक, उसके बाद कुंभ
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 07:14 ए एम
सूर्यास्त- 05:37 पी एम
चन्द्रोदय- 09:54 ए एम
चन्द्रास्त- 09:09 पी एम
विनायक चतुर्थी मुहूर्त और योग
ब्रह्म मुहूर्त: 05:25 ए एम से 06:20 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 12:05 पी एम से 12:46 पी एम
विजय मुहूर्त: 02:09 पी एम से 02:51 पी एम
रवि योग: 07:14 ए एम से 10:22 पी एम
विनायक चतुर्थी पूजा मुहूर्त: 11 बजकर 23 मिनट से दोपहर 01 बजकर 28 मिनट तक
अशुभ समय
राहुकाल- 11:08 ए एम से 12:26 पी एम
गुलिक काल- 08:32 ए एम से 09:50 ए एम
यमगण्ड- 03:01 पी एम से 04:19 पी एम
दुर्मुहूर्त- 09:19 ए एम से 10:00 ए एम, 12:46 पी एम से 01:28 पी एम
भद्रा: 12:25 पी एम से 11:39 पी एम
भद्रा का वास: धरती पर
चोर पंचक: 10:47 ए एम से कल 07:15 ए एम तक
दिशाशूल- पश्चिम
रुद्राभिषेक के लिए शिववास
क्रीड़ा में – 11:39 पी एम तक, फिर कैलाश पर.
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 18:13 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/dharm/aaj-ka-panchang-3-january-2025-pausha-vinayaka-chaturthi-muhurat-ravi-yog-bhadra-panchak-rahu-kaal-disha-shool-shukrawar-upay-8934385.html