Monday, September 22, 2025
27 C
Surat

बीकानेरवालों मिला मुस्‍कुराने का मौका, मिलने जा रही है पहली डायरेक्‍ट फ्लाइट, जान लीजिए पूरा शेड्यूल



Bikaner New Flight: आप बीकानेर या आसपास के इलाकों के रहने वाले हैं तो आपके लिए अच्‍छी खुशखबरी है. अब आपको हवाई यात्रा के लिए जोधपुर या दूसरे शहरों के एयरपोर्ट की तरफ नहीं देखना पड़ेगा. अब आप अपने जोधपुर एयरपोर्ट से मनचाहे गंतव्‍य के लिए फ्लाइट पकड़ सकेंगे.

जी हां, यह सब संभव होगा, बीकानेर से शुरू होने वाली नई डायरेक्‍ट फ्लाइट से. इंडिगो एयरलाइंस जल्‍द ही बीकानेर से दिल्‍ली के लिए नई फ्लाइट का ऑपरेशन शुरू करने जा रही है. यह फ्लाइट सप्‍ताह में सातों दिन दिल्‍ली के लिए उड़ान भरेगी. इंडिगो इस फ्लाइट का ऑपरेशन आठ फरवरी से शुरू करने की तैयारी में है.

सात फरवरी से शुरू होंगे फ्लाइट ऑपरेशन
इंडिगो एयरलाइंस के अनुसार, दिल्‍ली से बीकानेर जाने वाली फ्लाइट का नंबर 6E-7442 होगा. यह फ्लाइट दिल्‍ली एयरपोर्ट से सुबह करीब 8:25 बजे उड़ान भरेगी और सुबह 9:45 बजे बीकानेर पहुंचेगी. वहीं, बीकानेर से दिल्‍ली आने वाली फ्लाइट 6E-7443 बीकानेर से सुबह 10:05 बजे टेकऑफ होगी और सुबहर 11:20 बजे दिल्‍ली एयरपोर्ट पहुंचेगी.

7 फरवरी को इस फ्लाइट का ऑपेशन शुरू होने के बाद बीकानेर इंडिगो एयरलाइंस का 90वां डेस्टिनेशन बन जाएगा. इस फ्लाइट के शुरू होने के बाद बीकानेरवाले महज 1 घंटा 20 मिनट में आप दिल्‍ली पहुंच जाएंगे और फिर आप दिल्‍ली से देश-विदेश के किसी भी एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट ले सकते हैं.

समृद्ध धरोहर और मिठाइयों के लिए है मशहूर
उल्‍लेखनीय है कि फिलहाल बीकानेर एयरपोर्ट से सिर्फ एलाइंस एयर की फ्लाइट ऑपरेट हो रही है. एलाइंस एयर की यह फ्लाइट दिल्‍ली से बीकानेर आने वाली इस फ्लाइट का ऑपरेशन वाया जयपुर होता है. इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट शुरू होने के बाद यात्रियों को दिल्‍ली के लिए एक और विकल्‍प मिल जाएगा.

यहां आपको यह भी बता दें कि बीकाने की गिनती राजस्‍थान के ऐसे जीवंत शहरों में होती है, जो अपनी समृद्ध धरोहर और सांस्कृतिक आकर्षण के लिए प्रसिद्ध है. यहां के जुनागढ़ किला और लालगढ़ पैलेस प्रमुख पर्यटक स्‍थलों में एक हैं. साथ ही, यहां की खूबसूरत वास्तुकला, ऊंट महोत्सव और स्वादिष्ट बीकानेरी मिठाइयां भी खासी मशहूर हैं.

FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 19:54 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/rajasthan/bikaner-bikaner-people-got-chance-to-smile-first-direct-flight-going-to-be-available-know-complete-schedule-8935313.html

Hot this week

Topics

Sharadiya Navratra special importance of Maharatri Nisha Puja

Last Updated:September 22, 2025, 21:39 ISTMaharatri Nisha Puja...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img