Monday, September 22, 2025
27 C
Surat

जनवरी 2025 में कब-कब पड़ेंगे प्रदोष व्रत, जानें पहले प्रदोष व्रत में क्या करें और किन चीजों को भूलकर भी ना करें



January Pradosh Vrat 2025: नया साल शुरु हो चुका है और इसी के साथ अब सभी घरों में कैलेंडर भी चेंज हो चुका है, ऐसे में सभी के मन में व्रत-त्योहारों कि तिथियां व मुहुर्त जानने की इच्छा होती है कि इस साल कौन सा व्रत कब पड़ेगा. इस कड़ी में आपको बताते हैं कि जनवरी 2025 में प्रदोष व्रत कब-कब और किस तारीख को पड़ने वाले हैं. इसके साथ ही जनवरी के पहले प्रदोष व्रत में क्या करना चाहिए क्या नहीं.

हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रतिमाह में 2 प्रदोष व्रत पड़ते हैं और इसके हिसाब से सालभर में कुल 24 प्रदोष व्रत पड़ते हैं. एक प्रदोष शुक्ल पक्ष मे पड़ता है और दूसरा कृष्ण पक्ष में पड़ता है. प्रदोष व्रत त्रयोदशी तिथि के दिन रखा जाता है. अब ऐसे में साल 2025 के पहले प्रदोष व्रत के दिन क्या करना चाहिए और क्या करने से बचना चाहिए. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य व पंडित रमाकांत मिश्रा से विस्तार से जानते हैं.

जनवरी 2025 में कब-कब हैं प्रदोष व्रत
जनवरी माह में दो प्रदोष व्रत रखें जाएंगे. पहला प्रदोष व्रत 11 जनवरी शनिवार को पड़ रहा है, इसे शनि प्रदोष व्रत कहा जाएगा. वहीं दूसरा प्रदोष व्रत 27 जनवरी, सोमवार के दिन पड़ रहा है. जो कि सोम प्रदोष होगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सोम प्रदोष और शनि प्रदोष दोनों ही उत्तम फलदायी होते हैं.

जनवरी 2025 के पहले प्रदोष व्रत में क्या ना करें.

– मान्यताओं के अनुसार प्रदोष व्रत के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नानादि करने के बाद भगवान शिव की पूजा-अर्चना करें.

– प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर सफेद चंदन, फूल, भांग और बेलपत्र आदि अर्पित करना लाभकारी माना जाता है.

– प्रदोष व्रत के दिन शिव जी का अभिषेक करें व शिव चालीसा के साथ-साथ मंत्रों का जाप करें, आपके मन को शांति मिलेगी.

– अगर आप प्रदोष का व्रत रख रहे हैं तो इस दिन सात्विक भोजन करें. इससे सकारात्मक सोच बनती है.

– प्रदोष व्रत के दिन दान-पुण्य करने से शिव जी प्रसन्न होते हैं और उनकी विशेष कृपा आप पर बनी रहती है. अपनी क्षमता अनुसार, इस दिन अन्न, पैसा दान करें और हो सकते तो जरूरतमंदों को कंबल जरुर दान करें.

यह भी पढ़ें- Grah Pravesh Niyam: नए घर में करना है गृह प्रवेश? 40 दिनों तक भूलकर भी न करें ये 6 काम, वरना हो सकता है अशुभ

जनवरी के पहले प्रदोष व्रत में इन चीजों से बचकर रहें

– प्रदोष व्रत के दिन किसी भी व्यक्ति को अपशब्द ना बोलें और अगर कोई व्यक्ति प्रदोष का व्रत रख रहा है तो उसे इस दिन तामसिक भोजन करने से बचना चाहिए.

– इसके अलावा प्रदोष व्रत के दिन काले रंग के कपड़े पहनने से बचें व हो सके तो जमीन पर साएं.

– एक बात का विशेष ध्यान रखें कि प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग की पूजा करते समय उनपर तुलसी दल, नारियल या कुमकुम इनमें से कोई भी चीज अर्पित ना करें.

Hot this week

Topics

Sharadiya Navratra special importance of Maharatri Nisha Puja

Last Updated:September 22, 2025, 21:39 ISTMaharatri Nisha Puja...

Easy dal recipe। आसान दाल रेसिपी

Last Updated:September 22, 2025, 21:19 ISTQuick Dal Recipe:...

Radha Krishna Stotra। राधा कृष्ण स्तोत्र का पाठ

Radha Krishna Stotra: सनातन धर्म में भगवान श्रीकृष्ण...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img