Health Risks of Cold Water: सर्दियों के मौसम में अधिकतर लोग हेल्दी रहने के लिए गुनगुना पानी पीना शुरू कर देते हैं. माना जाता है कि ठंड में गुनगुना पानी पीने से मेटाबॉलिज्म बेहतर हो जाता है और सेहत अच्छी बनी रहती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो गुनगुना पानी पीना शरीर के लिए फायदेमंद होता है. कई लोगों को गुनगुना या गर्म पानी पसंद नहीं होता है और वे सर्दियों में भी ठंडा पानी पीना पसंद करते हैं. हालांकि ठंडा पानी पीना सर्दियों में नुकसानदायक माना जाता है और कई लोग इस आदत को सेहत के लिए खतरनाक मानते हैं. क्या वाकई सर्दियों में ठंडा पानी पीने से बीमारियां होती हैं?
नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के प्रिवेंटिव हेल्थ एंड वेलनेस डिपार्टमेंट की डायरेक्टर डॉ. सोनिया रावत ने Bharat.one को बताया कि ठंड के मौसम में गर्म या गुनगुना पानी पीने से डाइजेशन बेहतर हो जाता है और शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. हालांकि सर्दियों में नॉर्मल या ठंडा पानी पीने से शरीर को कोई गंभीर नुकसान होने का खतरा नहीं होता है. शरीर को हाइड्रेटेड रखने के लिए पानी जरूरी होता है. ठंडा, नॉर्मल या गर्म पानी में से जो भी आपकी प्यास को बुझाए, वह पानी आप पी सकते हैं. हालांकि अगर आपको सर्दी-जुकाम या कोई अन्य बीमारी है, तो उस कंडीशन में ठंडा पानी अवॉइड करें.
डॉक्टर रावत के अनुसार सर्दियों में अक्सर लोग कम पानी पीते हैं, जिसकी वजह से वे डिहाइड्रेशन का शिकार हो जाते हैं. ऐसे में लोगों को रोज कम से कम 1.5 से 2 लीटर पानी पीना चाहिए, ताकि शरीर का हाइड्रेशन बेहतर बना रहे. पानी हमारे शरीर की फंक्शनिंग को बेहतर बनाए रखने और शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकालने के लिए जरूरी होता है. ठंड के मौसम में बड़ी संख्या में लोग डिहाइड्रेशन का शिकार हो जाते हैं, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में सभी को अपने वॉटर इनटेक पर ध्यान देना चाहिए, ताकि सर्दियों में आपकी सेहत बेहतर बनी रहे.
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 10:17 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-drinking-cold-water-in-winter-good-or-bad-doctor-reveals-truth-kya-sardiyon-me-thanda-pani-pina-chahiye-8933762.html