Baba Ramdev Not Fallen Sick in Last 50 Years: योग गुरु बाबा रामदेव अद्वितीय हैं. उनका राजनीतिक जीवन भी हो लेकिन स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से उनका जीवन एक जीता-जागता मिसाल है. योग और आयुर्वेद बाबा रामदेव की विशेषज्ञता का कोई सानी नहीं है. देश-विदेश के करोड़ों लोग बाबा रामदेव की इस विशेषज्ञता का लाभ उठाते हैं. बाबा रामदेव व्यक्तिगत जीवन में भी योग और आयुर्वेद का इतने कड़ाई से पालन करते हैं वे पिछले 50 सालों में आजतक बीमार नहीं पड़े हैं. यह हरान करने वाली बातें बाबा रामदेव ने खुद एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कही है. आज के जमाने में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे महीने में कम से कम एक बार कुछ न कुछ दिक्कत न हुई हो लेकिन बाबा रामदेव इसके मिसाल हैं. उनकी पहलवानी, उनकी व्यायाम, उनका कठिन योग देखकर शायद ही आपको कोई शक हो.
बीमार न पड़ने का जीता-जागता उदाहरण
बाबा रामदेव ने यूट्यूब चैनल से कहा कि बचपन से लेकर आजतक हमें सिर्फ एक बार बहुत भयंकर मच्छर ने काट लिया था. उस समय हम गुरुकुल में रहा करते थे. मच्छरदानी तो दूर उस कुटिया में न तो खिड़की थी न दरवाजे. हम पेड़ के नीचे सोते थे. ऐसे ही बाहर में सोते थे. उस मच्छर के काटने से एक बार बुखार लगा था उसके बाद आजतक या पिछले 50 सालों से हम कभी भी बीमार नहीं पड़े हैं. नो सर्दी, नो कफ, नो डायरिया, नो फूड प्वाइजनिंग. जब बाबा रामदेव से पूछा गया कि क्या ऐसा संभव है कि कोई व्यक्ति 50 सालों से बीमार नहीं पड़ा हो. बाबा रामदेव ने कहा कि मैं इसका जीता-जाता उदाहरण हूं.
एलोपैथिक दवाइयां छुते भी नहीं
बाबा रामदेव ने बताया लगातार योग और कुदरती जीवन के सहारे जीते हैं. उन्होंने दावा किया कि यदि नेचुरल तरीके से रहा जाए एलोपैथिक दवाओं की कोई जरूरत नहीं होगी.बाबा रामदेव ने कहा कि वे एलोपैथिक दवाओं को छुते भी नहीं हैं. क्यों भाई, जरूरत ही नहीं है न. दवाइयों जरूरी नहीं और 200 साल पहले तो दवाइयां थी ही नहीं. उस समय सब प्रकृति के निसर्ग के साथ ही तो जीते थे. बाबा रामदेव कहते हैं कि हेल्दी रहने के लिए जिन-जिन चीजों की हमें जरूरत है, वे सब शरीर में बन सकता है और योग से इसका समाधान निकल सकता है. योग से हमारा शरीर ही नेचुरल हीलिंग पावर बन जाता है. बाबा रामदेव जब चीन बॉर्डर पर गए थे तब इसी सन्यासी के वेष में गए थे. कुछ और नहीं पहने थे. उन्होंने कहा कि योग में वो ताकत है कि आपको सर्दी भी नहीं लगेगी. बाल, ज्ञान, शक्ति, एनर्जी, पावर, हीट, हमारे अंदर ही तो है.
FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 17:45 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-baba-ramdev-claims-he-have-not-fallen-sick-in-last-50-years-even-not-touch-allopathic-medicine-8937170.html