Thursday, September 25, 2025
25.5 C
Surat

उम्र बढ़ने के साथ क्‍यों गंजे होने लगते हैं मर्द? पुरुषों में गंजेपन की ये हैं 5 बड़ी वजह, जानें इसका व‍िज्ञान


Men’s Hair Health: पुरुषों में गंजापन एक ऐसी परेशानी है, जो हमेशा देखने को म‍िलता है. उम्र के साथ बालों का झड़ना या धीरे-धीरे गंजा होना, मर्दों के बीच एक बड़ी परेशानी है. लेकिन आजकल बहुत ही कम उम्र में भी पुरुषों में ये मेल पैटर्न बाल्डनेस देखने को मि‍लती है. मुंबई के प्रसिद्ध एस्थेटिक मेडिसिन फेलो और स्‍क‍िन स्‍पेशल‍िस्‍ट, ट्राइकोलॉजिस्ट और हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन, डॉ. योगेश कल्‍याणपद बताते हैं क‍ि मेल पैटर्न बाल्डनेस को मेड‍िकल साइंस की भाषा में एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया भी कहा जाता है. इस कंडिशन में पुरुषों में धीरे-धीरे बाल झड़ने लगते हैं. ये बालों के झड़ने का सबसे आम कारण है. मर्दों के बाल झड़ने का प्रमुख कारण जेनेटिक ट्रेंड और हार्मोन (डायहाइड्रोटेस्टोस्टेरोन (डीएचटी) ) के प्रभाव का आपस में एक-साथ होना माना जाता है. इसके साथ-साथ कई अन्‍य कारण भी हैं जो पुरुषों के गंजेपन का कारण बन सकते हैं.

मर्द क्‍यों होने लगते हैं गंजे (Cause of Baldness In Men)

1. जेनेटिक कारण (आनुवंशिकता): गंजेपन का सबसे सामान्य कारण आनुवंशिकता है. यह “एंड्रोजेनेटिक अलोपेसिया” के नाम से जाना जाता है, जो मुख्य रूप से परिवार में पुरुषों में गंजेपन के इतिहास से संबंधित होता है. यह स्थिति तब होती है जब टेस्टोस्टेरोन हार्मोन बालों के रोम को प्रभावित करता है, जिससे बाल झड़ने लगते हैं.

2. हार्मोनल परिवर्तन: हार्मोनल ड‍िसबैलेंस आपके शरीर में कई परेशान‍ियों की वजह बन सकता है और उनमें से एक है गंजापन. मर्दों में टेस्टोस्टेरोन के स्तर में वृद्धि या कमी, या अन्य हार्मोनल परिवर्तनों के कारण बालों का झड़ना हो सकता है. इस प्रकार का गंजापन उम्र बढ़ने के साथ सामान्य रूप से होता है.

3. तनाव और मानसिक दबाव: आजकल के दौर में हम जैसी जीवनशैली जी रहे हैं, वह भी बालों की ग्रोथ पर असर डालता है. अत्यधिक तनाव या मानसिक दबाव बालों के झड़ने का कारण बन सकता है. तनाव के कारण बालों की विकास प्रक्रिया में रुकावट आ सकती है, जिससे असामान्य रूप से बाल झड़ने लगते हैं. यह स्थिति “टेलोजन एफ्लुवियम” कहलाती है, जिसमें अचानक बड़ी संख्या में बाल झड़ने लगते हैं.

Men Hair Health Here Are The 5 Most Common Causes Behind Male Baldness

मेल पैटर्न बाल्डनेस में केम‍िकल या नुस्‍खे काम नहीं करते.

4. आहार और पोषण की कमी: विटामिन और मिनरल्स की कमी, जैसे कि आयरन, जिंक, विटामिन D और B12, बालों के झड़ने का कारण बन सकती है. इन पोषक तत्वों की कमी से बालों का स्वास्थ्य प्रभावित होता है और बाल जल्दी झड़ने लगते हैं.

5. मेड‍िकल कंडीशन और दवाइयां: कुछ हेल्‍थ कंडीशन जैसे कि थाइरोइड डिसऑर्डर, हाई ब्लड प्रेशर, डिप्रेशन, डायबिटीज, और अन्य लंबी बीमारी भी बालों के झड़ने का कारण बन सकती हैं. इसके अलावा, कुछ दवाइयों (जैसे की कीमोथेरेपी, ऐंटीडिप्रेसेंट्स) का सेवन भी बालों के झड़ने का कारण बन सकता है.

गंजेपन के ल‍िए नुस्‍खे नहीं, इलाज लें
हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन, डॉ. योगेश कल्‍याणपद बताते हैं कि मेल पैटर्न बाल्डनेस में केम‍िकल या नुस्‍खे काम नहीं करते. पुरुषों में होने वाले गंजेपन के ल‍िए कुछ दवाएं आती हैं, जो DHT में ब्‍लॉकिंग करते हैं. इसमें बालों के पतले होने पर ही इलाज शुरू क‍िया जाता है, ताकि हेयर-थ‍िन‍िंग को रोका जा सके. यही हेयर थ‍िनिंग आगे चलकर परमानेंट गंजेपन में बदल जाती है. अगर दवाओं से मदद न म‍िले तो हेयर ट्रांसप्‍लांट का इस्‍तेमाल क‍िया जा सकता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-men-hair-health-here-are-the-5-most-common-causes-behind-male-baldness-says-experts-8937014.html

Hot this week

Shardiya navratri 2025 fifth day of maa kushmanda know puja vidhi muhurat and mantra bhog and maa kushmanda aarti and importance of kushmanda devi...

शारदीय नवरात्रि 2025 का पांचवा दिन, मां कुष्‍मांडा:...

Topics

Shardiya navratri 2025 fifth day of maa kushmanda know puja vidhi muhurat and mantra bhog and maa kushmanda aarti and importance of kushmanda devi...

शारदीय नवरात्रि 2025 का पांचवा दिन, मां कुष्‍मांडा:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img