जमुई. 4 जनवरी को पौष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है और आज शनिवार है. शनिवार के दिन धनु राशि के जातकों के जीवन में कई बड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. आज का दिन उन्हें बिजनेस में काफी नुकसान पहुंचा सकता है और आज के दिन इन्हें सेहत के प्रति काफी सावधान रहना होगा.
ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा बताते हैं कि शनिवार के दिन धनु राशि के जातकों के जीवन में कई अच्छी चीजें भी होगी, लेकिन आज का दिन उनके लिए काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन अगर उनके मन में कोई महत्वपूर्ण योजना बना रही है, तो यह उन्हें प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन अगर कोई जातक बिजनेस से जुड़ा हुआ है तब उन्हें काफी सतर्क रहने की जरूरत है. क्योंकि उनके आसपास रहने वाले लोग और उनके बिजनेस से जुड़े लोग उनके बिजनेस में काफी बड़ा प्रतिकूल प्रभाव छोड़ सकते हैं.
सेहत के प्रति रहना होगा सतर्क
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन धनु राशि के जातकों के जीवन में काफी मुश्किल भरा दिन रह सकता है. अगर आप व्यापार से जुड़े हैं तब आपको भूलकर भी किसी पर विश्वास नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही पति-पत्नी के बीच किसी बात पर विवाद हो सकता है. आपको अपनी संतान के प्रति भी आज काफी सजग रहने की जरूरत है और उन पर नजर रखना चाहिए. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आपको अपनी सेहत के प्रति काफी सावधान रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज के दिन धनु राशि के जातकों को हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए. हनुमान जी को लाल सिंदूर, लाल फूल इत्यादि अर्पण कर हनुमान चालीसा का पाठ या हनुमान अष्टक का पाठ करना चाहिए. ऐसा करने से उन्हें फायदा पहुंचेगा.
बुध के गोचर का मिलेगा अच्छा लाभ
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि 4 जनवरी को ग्रहों के राजकुमार बुध धनु राशि में गोचर कर रहे हैं और इसका लाभ उन्हें मिलेगा. आज के दिन धनु राशि किसी शुभ कार्य पर पैसा खर्च कर सकते हैं और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है. आज का दिन आपके निवेश के लिए काफी अच्छा है. अगर आप जमीन या घर इत्यादि खरीदना चाहते हैं तब आपको इसमें लाभ हो सकता है. धनु राशि में बुध के गोचर से इसका लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा. अगर कोई विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है तब उन्हें इसमें आज सफलता मिल सकती है. धनु राशि के लिए आज के दिन का शुभ अंक 8 है और शुभ रंग गुलाबी है. जबकि इनका शुभ समय रात के 10:26 बजे है.
FIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 06:28 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-dhanu-horoscope-today-aaj-ka-rashifal-there-will-be-loss-in-business-do-not-trust-anyone-worship-hanuman-ji-for-health-local18-8937662.html