देवघर. ग्रहों के राजा माने जाने वाले सूर्य हर महीने अपना राशि परिवर्तन करते हैं. अभी सूर्य धनु राशि में विराजमान हैं. 14 जनवरी को सूर्य मकर राशि में गोचर करने वाले हैं. उस दिन को मकर संक्रांति के रूप में देश भर में त्योहार के रूप में मनाया जाता है. सूर्य का मकर राशि में प्रवेश करना बेहद शुभ माना जाता है.
मकर संक्रांति के दिन स्नान दान का भी बेहद खास महत्व होता है. वैसे तो मकर संक्रांति के दिन कई लोग दान तो करते हैं लेकिन अगर राशि के अनुसार दान करें तो अक्षय पुण्य फल की प्राप्ति होती है. भूलवश हुए पाप समाप्त हो जाते हैं. तो आइए देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि राशि के अनुसार क्या कुछ दान मकर संक्रांति के दिन करने चाहिए?
क्या कहते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य :
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Bharat.one से कहा कि सूर्य अभी उत्तरायण है. जैसे ही सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे वह दक्षिणायन हो जाएंगे जो बेहद शुभ माना जाता है. इस साल 14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जाएगा. इस दिन से खरमास की भी समाप्ति हो जाएगी.
मकर संक्रांति के दिन स्नान दान करना चाहिए. इस दिन चार महायोग का भी संयोग लगने जा रहा है. मकर संक्रांति के दिन विष्कुंभ, प्रीति, बालव और कॉलव योग का निर्माण हो रहा है, जो अति शुभ माना जाता है. इस दिन किसी गरीब, असहाय व्यक्ति या ब्राह्मण को राशि के अनुसार दान अवश्य करना चाहिए. दान करने से अक्षय पुण्य फल की प्राप्ति होने वाली है.
राशि अनुसार करें दान…
मेष राशि वालों को गुड़ और तिल का दान करना चाहिए.
वृषभ राशि वालों को गुड़ और सादा तिल का दान करना चाहिए.
मिथुन राशि वालों को मूंग दाल और गुड़ का दान करना चाहिए.
कर्क राशि वालों को चावल, मिश्री और सादा तील का दान करना चाहिए.
सिंह राशि वाले गेहूं,तिल और गुड़ का दान करें.
कन्या राशि वाले मूंग दाल और चावल से बनी खिचड़ी का दान करें.
तुला राशि वालों को चावल, मिश्री और सादा तिल का दान करना चाहिए.
वृश्चिक राशि वालों को गुड़ और तिल का दान करना चाहिए.
धनु राशि वालों को तिल और चावल का दान करना चाहिए.
मकर राशि वालों को गेहूं, तिल और गुड़ का दान करना चाहिए.
कुंभ राशि वालों को तिल का तेल और गुड़ दान करना चाहिए.
मीन राशि वालों को चना, गुड़ और तिल का दान अवश्य करना चाहिए.
FIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 08:28 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.