आप व्यवसायिक या निजी कारणों से यात्रा कर सकते हैं. इस समय आपके लिए यात्रा करना मुश्किल होगा. लेकिन आप कर पायेंगे. इससे आपको लाभ भी होगा. जो लोग पहले आपकी उदारता को नही समझते थे. अब उन्हें भी इसकी कीमत समझ आएगी. पढ़िए ज्योतिष आचार्य पंडित दशरथ नंदन द्विवेदी के अनुसार कुंभ स्वास्थ्य ,प्यार ,कैरियर में कैसा रहेगा.
स्वास्थ्य राशिफल
आपको वजन न बढने देने के लिए विशेष परिश्रम करन होगा. आप पायेंगे कि अपनी डाइट पर नियंत्रण के बावजूद आपको भारीपन महसूस कर रहे हैं. आप पर एक तरह का आलस सा छा जाएगा. जिससे आप थका तथा अजीब सा महसूस करेंगे. असल में यह आपके शरीर से अधिक मन की समस्या है. ध्यान तथा मन को एकाग्र करने के अन्य तरीकों से आप हल्का महसूस करेंगे.
प्यार राशिफल
एक ऐसे रिश्ते को आगे की तरफ सिर्फ इसलिए खीचना बेकार है. वो काफी लंबे समय से है. आप अनिश्चितता और मानसिक अस्थिरता के कारण थोड़ा उदास रह सकते है. अपने आप को दोषी महसूस न करें. ऐसे रिश्ते के साथ चिपकना बेकार था. आगे बढे. अपने मन को स्थिर और मजबूत करे. अगर आप अपने को मजबूत बना लें तो आप इस रिश्ते से बाहर आ सकते है.
कैरियर राशिफल
आज आप अपने संबंधित काम में गंभीर रूप से तनाव से प्रभावित हो सकते हैं. आंतरिक दबाव आपके सिर चढ़ कर बोलेगा. अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए आपके पास आवश्यक समय की कमी हो सकती है. लेकिन आप इसमें कुछ भी नहीं कर सकते है. इसलिये इस समय को आसानी से निकालने का प्रयास करें. आपको एक ऐसे व्यक्ति की बात सुननी पड़ सकती है. जो आपको मिलनसार नहीं लगता है. लेकिन, यह व्यावसायिक कारणों के लिए आपको करना होगा.
FIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 08:25 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-daily-horoscope-aaj-ka-kumbh-rashifal-horoscope-today-love-career-business-astrological-predication-2-local18-8937714.html