Samudrik Shastra For Eye: सामुद्रिक शास्त्र में मनुष्य की शारीरिक बनावट व उनके आकार, रंग को देखकर उसके भविष्य का आंकलन किया जा सकता है. इसके साथ ही उसके स्वभाव, करियर, व व्यक्तित्व को भी जाना जा सकता है. वहीं सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति की आंखों की बनावट से भी कई तरह के रहस्यों के बारे में जाना जा सकता है. तो आइए ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्रा से जानते हैं कि व्यक्ति की आंखें क्या-क्या बताती हैं और आंखों से कौन से राज जाने जा सकते हैं.
बड़ी-बड़ी आंखों वाले लोग
सामुद्रिशास्त्र के अनुसार, जिन लोगों की आंखे बड़ी-बड़ी होती हैं वे लोग स्वभाव से शांत व कोमल हृदय के होते हैं. इन्हें दूसरों की जिंदगी में दखलअंदाजी बिलकुल पसंद नहीं होती है, ये लोग अपने काम से काम रखते हैं. इसके अलावा ये लोग काफी रोमांटिक किस्म में होते हैं. इनमें सबके दिलों में जगह बनाने की खूबी होती है.
गोल आंखों वाले लोग
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की आंखे गोल होती है. ऐसे लोग स्वभाव से मजाकिया व मिलनसार होते हैं. ये जल्दी से किसी के साथ भी घुल-मिल जाते हैं. इसके साथ ही गोल आंखों वाले लोग काफी सकारा्त्मक होते हैं व इन्हें मेहनत करना बहुत पसंद होता है. खुशमिजाजी इनकी आंखों से झलकती है.
यह भी पढ़ें- Grah Pravesh Niyam: नए घर में करना है गृह प्रवेश? 40 दिनों तक भूलकर भी न करें ये 6 काम, वरना हो सकता है अशुभ
उभरी हुई आंखों वाले लोग
जिन लोगों की आंखें उभरी हुई होती हैं सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार ऐसे लोग स्वभाव से नरम दिल व नेक दिल होते हैं. ऐसे लोग काफी मददगार होते हैं और जल्दी से किसी की भी मदद करने को तैयार हो जाते हैं. इनकी इंटलेक्टुअल पॉवर बहुत अच्छी होती है और ये अपने काम के लिए बहुत ही फोकस रहते हैं.
छोटी आंखों वाले लोग
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों की आंखें छोटी होती है, ऐसे लोग स्वभाव से गुस्सैल होते हैं. ये लोग छोटी से छोटी बात को भी दिल पर लगा लेते हैं और फिर वही बात ये लोग दिल में रखते हैं. हालांकि इन लोगों में सबको अपना बनाने की कला भी होती है. जो एक बार इनसे मिल लिया तो फिर इन्हीं का होकर रह जाता है. दोस्ती के मामले में ये लोग बहुत विश्वासपात्र होते हैं.
FIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 13:05 IST