कोरबा : कुंभ राशि वाले आज स्वयं को भौतिक चीजों के मोह में फंसा अनुभव करेंगे, लेकिन किसी भी वस्तु को इतना कसकर न पकड़ें. बहाव के साथ बहना ही उपयुक्त है, सहज बने रहें. जब तक आपको जवाब नही मिल जाते, अपना नजरिया दृढ ही रखें. दूसरे स्थान पर शिफ्ट होने के बारे में भी सोच सकते हैं. इस बारे में दोस्तों और सहकर्मियों से बात करना सही रहेगा.
कुंभ स्वास्थ्य राशिफल: आपको सपना आ सकता है लेकिन उससे आपको बहुत अच्छा मार्गदर्शन मिलेगा. आप होम्योपथिक तरीके अपनाने की विशेषज्ञों की सलाह को काफी समय से नजरंदाज कर रहें हैं, इसका परिणाम यह है कि आपको अब शरीर के सब हिस्सों में दर्द महसूस होने लगा है. नहाने धोने जाएं तो किसी को साथ ले लें.
कुंभ प्यार राशिफल: आपको कहीं न कहीं यह महसूस होना शुरू हो गया है कि किसी के साथ रोमांटिक तरीके से जुड़ने में दिक्कतें ज्यादा हैं और संतुष्टि भी कोई नहीं है फिर भी आपकी जिन्दगी में कोई एक अलग सा व्यक्ति आने वाला है जो एक बार फिर आपको विपरीत लिंग के लोगों के बारे में दोबारा सोचने पर मजबूर करेगा. अपने आपको निराश न होने दें, सब्र का फल मीठा होता है और सब्र रखने से आपको भी मीठा फल जरूर मिलेगा.
कुंभ कैरियर राशिफल: आज आपके समान हित के लोगों या एक समान व्यवसाय करने वालों के साथ वार्तालाप होगी. आपको इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए एवं दूसरों को बढ़ावा एवं प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि बदले में वे भी आपको समर्थन दें. आपको उन लोगों से ज्यादा उम्मीद नहीं करनी चाहिए क्यों की चीजे धीरे धीरे खुलती है और लोगो को नयी वस्तु या व्यक्ति पर भरोसा करने में समय लगता है.
FIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 07:50 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-aaj-ka-kumbh-rashifal-aquarius-horoscope-today-love-career-business-astrological-predication-pain-in-hole-body-local18-8939577.html