आज का पंचांग, 6 जनवरी 2025: नए साल की पहली सप्तमी आज सोमवार को है. आज पौष शुक्ल सप्तमी तिथि, उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र, परिघ योग, गर करण, पूर्व का दिशाशूल और मीन राशि का चंद्रमा है. आज चोर पंचक का चौथा दिन है. सप्तमी के दिन फलदायक योग बन रहे हैं. इन योग में किए गए शुभ कार्यों के फल दोगुना प्राप्त होता है. इसी दिन मासिक दुर्गा अष्टमी भी लग रही है. ऐसे में सोमवार को मां दुर्गा की पूजा के साथ भगावन शिवजी की पूजा की जाएगी. मान्यता है कि, शिवजी की पूजा करने से आपके दोष मिटेंगे और शुभ फलों की प्राप्ति होगी. सोमवार को शिवलिंग पर चंदन, फूल और दूध का अभिषेक करें. साथ ही शिव चालीसा का पाठ करें. ऐसा करने से पुण्य लाभ की प्राप्ति होगी.
दुर्गा अष्टमी व्रत के दिन मां दुर्गा की पूजा करते हैं. उनकी विधिपूर्वक पूजा करने से काम, क्रोध, मद, लोभ, मोह, भय आदि से मुक्ति मिलती है. दुश्मनों पर विजय, संतान प्राप्ति, सुख-समृद्धि, सौभाग्य, सफलता आदि के लिए व्रत रखकर मां दुर्गा की पूजा करते हैं. इसके अलावा, दुर्गा सप्तशती का पाठ करें और “ॐ दुं दुर्गायै नमः” मंत्र का जाप करें. पूजा के बाद, मां दुर्गा को फल, फूल और विशेष भोग अर्पित करें. वहीं, अगर आप व्रत हैं तो फिर ताजे फल और दूध का सेवन करें. व्रत करने के बाद दान करना शुभ माना जाता है. आप दुर्गाष्टमी के दिन गरीबों को भोजन, वस्त्र, या अन्य जरूरत की चीजें भी दान कर सकते हैं. फिर आप मां दुर्गा की आरती करें. आज के पंचांग से जानते हैं सूर्योदय, चंद्रोदय, शुभ मुहूर्त, राहुकाल, दिशाशूल आदि.
आज का पंचांग, 6 जनवरी 2025
आज की तिथि- सप्तमी – 06:25 पी एम तक, उसके बाद अष्टमी
आज का नक्षत्र- उत्तरा भाद्रपद – 07:07 पी एम तक, फिर रेवती
आज का करण- गर – 07:22 ए एम तक, वणिज – 06:25 पी एम तक, उसके बाद बव
आज का योग- परिघ – 02:04 ए एम तक
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- सोमवार
चंद्र राशि- मीन
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 07:14 ए एम
सूर्यास्त- 05:38 पी एम
चन्द्रोदय- 11:33 ए एम
चन्द्रास्त- 12:18 पी एम
ऋतु- शिशिर
सप्तमी व्रत मुहूर्त और शुभ योग
सर्वार्थ सिद्धि योग: 05:50 पी एम से 07:15 ए एम तक- 7 जनवरी
अभिजीत मुहूर्त: 12:06 पी एम से 12:47 पी एम
अशुभ समय
दुष्टमुहूर्त: 12:47 से 13:29 तक, 14:52 से 15:34 तक
कुलिक: 14:52 से 15:34 तक
कंटक: 09:19 से 10:01 तक
राहु काल: 08:32 से 09:50 तक
कालवेला/अर्द्धयाम: 10:42 से 11:24 तक
यमघण्ट: 12:06 से 12:47 तक
यमगण्ड: 11:08 से 12:26 तक
गुलिक काल: 13:44 से 15:02 तक
चोर पंचक: पूरे दिन
दिशाशूल- पश्चिम
FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 06:31 IST