Griha Pravesh Shubh Muhurat 2025: गृह प्रवेश एक महत्वपूर्ण परंपरा है जो नए घर में प्रवेश के शुभ अवसर पर मनाई जाती है. यह जीवन का एक नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक है, इसलिए इसका मुहूर्त विशेष महत्व रखता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नक्षत्रों, ग्रहों और राशियों की स्थिति के आधार पर गृह प्रवेश का शुभ मुहूर्त निर्धारित किया जाता है. मान्यता है कि शुभ घड़ी में नए घर में प्रवेश करने से सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली आती है, जबकि अशुभ समय में गृह प्रवेश करने जीवन में कष्ट और पीड़ा आ सकती हैं.
2025 में गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त:
जनवरी: कोई शुभ मुहूर्त नहीं.
फरवरी: 6, 7, 8, 14, 15 और 17 तारीख.
मार्च: 1, 5, 6, 14 और 15 तारीखें.अप्रैल: केवल 30 तारीख.
मई: 1, 7, 8, 9, 10, 14, 17, 22, 23 और 28 तारीख.
जून: 4 और 6 तारीख.
जुलाई, अगस्त और सितंबर: कोई शुभ मुहूर्त नहीं.
अक्टूबर: 23, 24 और 29 तारीखे.
नवंबर: 3, 6, 7, 8, 14, 15, 24 और 29 तारीख.
दिसंबर: 1, 5 और 6 तारीख.
कब नहीं करना चाहिए गृह प्रवेश: पंचांग के अनुसार, अमावस्या, चतुर्थी, नवमी, चतुर्दशी, पूर्णिमा और शनिवार के दिन गृह प्रवेश नहीं करना चाहिए. इन दिनों को गृह प्रवेश के लिए अशुभ माना जाता है.
गृह प्रवेश करते समय वास्तु शास्त्र के नियमों का भी पालन करना जरूरी होता है. मुख्य द्वार की दिशा, रसोई की स्थिति, किचन किस दिशा में बना है. वहीं घर के हर कोने की शुद्धि होना भी बेहद जरूरी होता है. गृह प्रवेश की पूजा विधि-विधान से करनी चाहिए. हर जगह गृह प्रवेश की पूजा अलग-अलग तरीके से की जाती है. वहीं पूजा के बाद ब्राह्मणों को भोजन कराना भी शुभ माना जाता है. कहते हैं कि किसी शुभ काम को करने के बाद ब्राह्मण भोज कराने से वो का पूरा माना जाता है. तो अगर आप भी साल 2025 में अपने घर में प्रवेश करने का रहे हैं तो इन सभी नियमों का पालन करने के बाद ही गृह प्रवेश करें, ताकि जीवन भर आपके परिवार में खुशियों का वास रहे.
यह जानकारी विभिन्न स्रोतों से ली गई हैं, इसलिए किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय से पहले ज्योतिष या वास्तु विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें.
FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 13:48 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-shubh-muhurat-for-griha-pravesh-in-2025-date-in-hindi-8941940.html