रांची. कई सारे लोग जगह की कमी या किसी अन्य वजहों से वास्तु अनुसार अपना घर नहीं बनवा पाते. कुछ ऐसे भी होते हैं जो मकान बनवाने में वास्तु का अनुसरण तो करते हैं, लेकिन कई बार कुछ न कुछ कमी रह ही जाती है. ऐसे में बाद में पछतावा होता है. अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं. ये उपाय आपके घर का वास्तु दोष आसानी से खत्म कर देंगे.
रांची के ज्योतिषाचार्य ने Bharat.one को बताया कि कई बार लोग घर तो बना लेते हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार नहीं बना पाते. बाद में जब उन्हें समझ में आता है कि वस्तु कितना जरूरी होता है तो उस समय उतनी तोड़फोड़ नहीं हो पाती. ऐसे में घर के किसी भी हिस्से को बिना तोड़े ही आप उस घर के वास्तु को सुधार सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ उपाय करने होंगे, जो वास्तु दोष से राहत देंगे.
ये उपाय आपनाएं
ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे के अनुसार, अगर घर दक्षिण मुखी है तो पांच मुखी हनुमानजी की मूर्ति गेट पर लगाना काफी शुभ होता है. अगर मकान उत्तर मुखी है तो गेट पर गणेश भगवान की मूर्ति काफी शुभ मानी जाती है. अगर पूर्व की तरफ घर का मुख है तो तांबे के सूर्यदेव लगाना शुभ होता है. साथ ही इसको लगाते समय देवताओं से प्रार्थना भी करनी है कि घर का जितना भी वास्तु दोष है, उसे मिटा दें.
रुक जाएगी नकारात्मक ऊर्जा
उन्होंने आगे बताया, इसके अलावा सबसे ज्यादा वस्तु की समस्या वॉशरूम के साथ होती है. वॉशरूम के बाहर एक चीनी मिट्टी की कटोरी या फिर कांच की कटोरी में नमक या फिटकरी भरकर रख दीजिए. इससे वहां की नकारात्मक ऊर्जा आगे नहीं बढ़ पाएगी. क्योंकि, घर में शनि और राहु नकारात्मक प्रभाव 90% वॉशरूम से ही देते हैं.
एक और साधारण उपाय
एक और साधारण उपाय है कि घर की जिस दिशा में वास्तु दोष है या फिर मान लीजिए बेडरूम सही जगह नहीं तो उस दिशा का जो फेवरेबल कलर है, बस उस रंग से दीवार को पेंट कर देना है. जैसा अगर उत्तर है तो सफेद से पेंट करते हैं तो उस जगह की सकारात्मक ऊर्जा कई गुना बढ़ जाती है. इसी तरह हर दिशा का अपना एक कलर होता है, उससे पेंट करने से वास्तु दोष काफी हद तक मिट जाता है. अगर आप भी ज्योतिषाचार्य से परामर्श लेना चाहते हैं तो इस नंबर पर 6200403916 संपर्क कर सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 08:20 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-vastu-dosh-removed-after-house-built-without-demolition-simple-remedies-change-environment-local18-8941180.html