हरिद्वार: साल 2025 का पहला सोमवार मिथुन राशि के जातकों के लिए अच्छा रहेगा. मिथुन राशि के जीवन में कारोबार, व्यापार, प्रेम संबंध आदि सभी ठीक रहेंगे. बुध और चंद्रमा के समन्वय होने से मिथुन राशि के जातकों की मनोवांछित इच्छा पूर्ण होने के योग हैं. इसलिए मिथुन राशि के लिए साल 2025 का पहला सोमवार करियर, कारोबार, वैवाहिक और प्रेम संबंधों के लिए अच्छी सूचना प्राप्त होने के योग हैं.
मिथुन राशि का कर्म क्षेत्र में आज का दिन अच्छा रहेगा तो वहीं, वैवाहिक जीवन में चल रही सभी समस्याएं खत्म हो जाएंगी. अपने जीवनसाथी या लाइफ पार्टनर की आज कोई ऐसी बात मालूम होगी, जिससे आप अभी तक अनजान थे. आज आपको करियर को लेकर थोड़ा सतर्क रहना होगा. अपने बॉस या सीनियर से किसी बात या कार्य को लेकर डांट पड़ सकती है. आज आपको व्यापार संबंधी अच्छी सूचना मिल सकती है. अपने करियर को लेकर आज आपको संयम और सावधान रहना होगा.
जानें हरिद्वार के ज्योतिष ने क्या कहा
6 जनवरी 2025 सोमवार का दिन मिथुन राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा? क्या कुछ होंगे जीवन में बदलाव और कार्यक्षेत्र में किसकी वजह से आएगी रुकावट? कैसे रहेंगे आज आपके प्रेम संबंध? क्या आज वैवाहिक संबंधों में होगी खटपट या फिर प्रेम संबंध होंगे खराब? 6 जनवरी 2025 को मिथुन के राशिफल को लेकर हरिद्वार के ज्योतिषाचार्य पंडित शशांक शेखर शर्मा से जानिए, क्या कहती हैं आज आपके किस्मत की लकीरें?
लव राशिफल: मिथुन राशि के प्रेम संबंधों को लेकर आज 6 जनवरी 2025 का दिन अच्छा रहेगा. पंडित शशांक शेखर शर्मा Bharat.one को बताया कि वैवाहिक संबंधों को लेकर आज का दिन सामान्य रहेगा. कल 5 जनवरी को जैसे आपके अपने जीवनसाथी के साथ संबंध ठीक थे. उससे कहीं ज्यादा आज आपके संबंध अच्छे रहेंगे. आज का दिन आपका प्रेम संबंधों को लेकर अच्छा रहने वाला है. ग्रहों की चाल के अनुसार आज आपको अपने जीवनसाथी या प्रेमी की कोई ऐसी बात मालूम हो सकती है जिससे आप अभी तक अनजान थे.
आपका प्रेम संबंधों और वैवाहिक जीवन में पिछले कुछ दिनों से चल रही खींचतान विवाद आदि सभी खत्म हो जाएंगे. बुध ग्रह और चंद्रमा ग्रह के समन्वय से सब कुछ ठीक हो जाएगा. आज आपके संबंध पहले से अधिक मजबूत हो जाएंगे. आपके जीवन साथी या प्रेमी के स्वास्थ्य में आज सुधार होने के योग हैं. आज 6 जनवरी का दिन आपके वैवाहिक जीवन और प्रेम संबंधों के लिए शुभ रहेगा.
करियर राशिफल: ज्योतिषी पंडित शशांक शेखर शर्मा ने मिथुन राशि को लेकर बताया कि करियर को लेकर साल 2025 का पहला सोमवार 6 जनवरी आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आज आपको अपनी नौकरी के लिए ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. ग्रहों की चाल के अनुसार अपने बॉस या सीनियर से किसी बात को लेकर सुनने को मिल सकती है या नहीं आज आपको किसी कार्य के लिए डांट पड़ सकती है. यह समय आपके लिए थोड़ा सावधानी बरतने वाला रहेगा. साथ ही आपको इस समय संयम से अपने बस या सीनियर से बर्ताव करने की जरूरत होगी.
वहीं, नौकरी या कारोबार को लेकर आज मानसिक तनाव आज खत्म होगा. नौकरी या कारोबार में जो भी समस्याएं चल रही थी. वह आज खत्म हो जाएंगी. बुध और चंद्रमा के समन्वय से आज आपको अच्छा रिजल्ट मिलने का योग है. जहां आपने अपने अच्छे करियर के लिए इंटरव्यू दिया है. वहां से आज आपको फोन या ईमेल से अच्छी सूचना प्राप्त होगी. यदि आज आप इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं तो सब मंगलमय होगा.
व्यावसायिक राशिफल: पंडित शशांक शेखर शर्मा ने मिथुन राशि के राशिफल को लेकर बताया कि 6 जनवरी 2025 का दिन अच्छा और सामान्य रहेगा. आज 6 जनवरी और साल 2025 का पहल सोमवार है. कारोबार को लेकर आज आपको लाभ प्राप्त हो सकता है. यदि आज आप कोई डील करना चाहते हैं तो आज के दिन डील करने से आपको मुनाफा दोगुना मिलेगा. आज किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होने के योग हैं, जो आपको भविष्य में अच्छी और बड़ी डील दे सकते हैं.
इसलिए सभी के साथ संयम और सावधानी से बातचीत करें. साल 2025 का पहला सोमवार आपके कारोबार और व्यवसायिक के लिए शुभ रहेगा. आज 6 जनवरी सोमवार को चंद्रमा और बुध के समन्वय से नुकसान कम और मुनाफा ज्यादा मिलने के योग हैं.
Note: सभी राशियों के बारे में जानकारी करने के लिए आप हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषी पंडित शशांक शेखर शर्मा से उनके फोन नंबर 7895714521 और 9997509443 पर संपर्क करके पूरी जानकारी ले सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 06:45 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/daily-horoscope-aaj-ka-mithun-rashi-rashifal-gemini-horoscope-today-love-career-business-astrological-predication-double-profit-business-happy-marital-relationship-local18-8941109.html