Laddu Gopal Puja Niyam: हिंदू धर्म में लगभग हर घर में लड्डू गोपाल की सेवा की जाती है. हालांकि गोपाल जी की सेवा के लिए कई नियम व कायदे बने हुए हैं. उन्हें भोग लगाना, नहलाना, तैयार करना. कहा जाता है कि जो भी सच्चे मन से लड्डू गोपाल की पूजा करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. लेकिन क्या आपको पता है कि लड्डू गोपाल की सेवा मौसम के अनुसार करनी चाहिए. तो आइए जानते हैं सर्दियों में कैसे करें लड्डू गोपाल की सेवा.
सर्दियों में लड्डू गोपाल की सेवा करने के नियम
सर्दियों में लड्डू गोपाल को ऐसे नहलाएं
सर्दियों में अगर आप लड्डू गोपाल को नहला रहे हैं तो पहले एक दीपक वहां जरुर जला लें. इसके बाद गुनगुने पानी में तुलसी का पत्ता डालकर उन्हें स्नान करवाएं. इसके बाद लड्डू गोपाल को गर्म कपड़े पहलाएं और फिर उन्हें गर्म आसन पर बैठाएं.
यह भी पढ़ें- Grah Pravesh Niyam: नए घर में करना है गृह प्रवेश? 40 दिनों तक भूलकर भी न करें ये 6 काम, वरना हो सकता है अशुभ
सर्दियों में लड्डू गोपाल को लगाएं इन चीजों का भोग
सर्दियों में लड्डू गोपाल को विशेष तरह का भोग लगाया जाता है. इनके लिए आप तिल के लड्डू, गोंद के लड्डू बनाकर उन्हें भोग लगाएं. साथ ही उन्हें सुबह-शाम हल्दी वाला दूध का भोग भी लगाएं.
लड्डू गोपाल को रात में गर्म चादर ओढ़ाएं
लड्डू गोपाल को रात के समय गर्म चादर ओढ़ाकर सुलाएं. ठंड के दिनों में उन्हें थोड़ा जल्दी सुला दें और उनके बिस्तर पर भी गर्म चादर बिछा दें.
यह भी पढ़ें- Lohri 2025 Rules: पार्टनर के साथ मनानी है पहली लोहड़ी, इन 5 बातों का रखें विशेष ध्यान, आपस में बढ़ेगा प्यार!
इस बात का रखें विशेष ध्यान
सर्दियों के दिनों में एक बात का विशेष ध्यान रखें कि लड्डू गोपाल को आप घर से बाहर कम निकालें.
अगर आप कहीं जरुरी काम से बाहर जा रहे हैं तो अपने किसी परिचित को कुछ समय के लिए लड्डू गोपाल को सौंप कर जाएं.
FIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 16:22 IST