Wednesday, September 24, 2025
25.3 C
Surat

Cold Diarrhea: जानलेवा हो सकता है कोल्ड डायरिया, डॉक्टर ने बताए बच्चों को बीमारी से बचाने के टिप्स



देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे बच्चे बीमार पड़ रहे हैं. वहीं दून अस्पताल की ओपीडी में ऐसे मरीज भी आ रहे हैं, जिन्हें कोल्ड डायरिया है. यह बीमारी जानलेवा हो सकती है. बच्चे गलत खानपान के चलते ई बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. उन्हें उल्टी-दस्त हो रहे हैं और डिहाइड्रेशन होने से कई बार बच्चों को एडमिट भी करना पड़ रहा है. दून अस्पताल में ऐसे 5 से 7 मरीज हर रोज पहुंच रहे हैं. अगर आपके भी बच्चे छोटे हैं, तो इस मौसम में उनका ख्याल रखना बहुत जरूरी है. दून अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ गौरव मुखर्जी ने Bharat.one को जानकारी देते हुए कहा कि इन दिनों जैसा मौसम चल रहा है, इसमें फ्लू और डायरिया जैसी शिकायत बढ़ जाती है.

उन्होंने कहा कि सर्दियों में बच्चों की इम्युनिटी कमजोर हो जाती है और बाहर का कुछ खराब खा लेने से उनके लिवर पर बुरा असर पड़ सकता है. उन्हें उल्टी, दस्त और डायरिया जैसी परेशानी हो सकती है. स्वच्छता के अभाव में और बासी खाना खाने से बच्चे अक्सर इसके शिकार हो जाते हैं. सर्दियों में जोयारोट्रो वायरस, इंट्रोवायरस, क्लैपसेला और इकोलाई से दिक्कतें होती हैं. इन वायरस के शरीर में एंट्री करने के बाद बच्चों को पेचिस हो जाते हैं. इसके अलावा बच्चे ठंड में पानी नहीं पीते हैं, जिसकी वजह से उनकी बॉडी में पानी की कमी हो जाती है और वो विंटर डायरिया या कोल्ड डायरिया के शिकार हो जाते हैं.

बच्चों को कोल्ड डायरिया से कैसे बचाएं?
डॉ मुखर्जी ने कहा कि इस मौसम में बच्चों की हाइजीन का खास ख्याल रखना चाहिए. बच्चों को सिखाएं कि खाना खाने से पहले साबुन से हाथ धोएं और बाहरी भोजन से परहेज करें. तीन से चार बार दस्त होने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें. उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में बच्चों को अगर कोल्ड डायरिया हो जाता है, तो उन्हें गुनगुना और तरल पदार्थ देना चाहिए. सख्त खाना नहीं खिलाना चाहिए. मूंग दाल की खिचड़ी और ओआरएस का घोल देते रहना चाहिए ताकि उन्हें डिहाइड्रेशन की समस्या न हो. कोल्ड डायरिया में एंटीबायोटिक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. वहीं बदलते मौसम में बाहर निकलते समय मोटे कपड़े पहनाकर ही निकालना चाहिए.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-follow-these-tips-to-protect-your-children-from-cold-diarrhea-local18-8945776.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img