देवघर. हर महीने में दो एकादशी तिथि पड़ता है. एक कृष्ण पक्ष मे और दूसरा शुक्ल पक्ष मे. एकादशी की तिथि भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित रहता है. इस दिन कोई नये कार्य की शुरुआत के लिए सबसे उत्तम माना जाता है. एकादशी के दिन विधि-विधान के साथ भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा आराधना करें तो हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है. साथ ही सभी कष्ट का निवारण हो जाता है.
वहीं नये साल की शुरुआत हो चुकी है और नये साल की पहली एकादशी है बेहद खास. तो आईये देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानते है कि कब है साल की पहली एकादशी और इस दिन अपनी मनोकामना पूर्ण के लिए क्या कुछ विशेष उपाय करना चाहिए?
क्या कहते है देवघर के ज्योतिषाचार्य
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नन्द किशोर मुदगल ने Bharat.one के संवाददाता से बातचित करते हुए कहा की नये साल की पहली एकादशी का व्रत 10 जनवरी दिन शुक्रवार को रखा जाएगा. यह एकादशी पुत्रदा एकादशी है. इस दिन अपनी कामना लिए लड्डू गोपाल की पूजा आराधना विधि विधान के साथ करे तो पुत्र की प्राप्ति निश्चित होती है.
एकादशी के दिन बन रहे शुभ संयोग
ज्योतिषाचार्य बताते है की पुत्रदा एकादशी के दिन कृतिका और रोहिणी नक्षत्र के साथ शुक्ल योग का भी निर्माण होने जा रहा है.जो अति शुभ माना जा रहा है.
आर्थिक तंगी दूर करने के लिए करे यह विशेष उपाय
माना जाता की आर्थिक तंगी दूर करने के लिए एकादशी का दिन सबसे उत्तम होता है. एकादशी के दिन भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा आराधना करनी चाहिए. माता लक्ष्मी के ऊपर तुलसी अवश्य अर्पण करें और श्रीसूक्त का पाठ करे. इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आर्थिक तंगी दूर होती है.
इस उपाय से शारीरिक और मानसिक कष्ट हो जाती है दूर
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि अगर जातक लगातार शारीरिक और मानसिक कष्ट से परेशान है तो एकादशी के दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा आराधना करते वक्त पीला पुष्प और पीला नेवद्य अर्पण करें. इससे सभी कष्ट समाप्त हो जाएगा.
FIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 14:19 IST