Tuesday, September 23, 2025
25.5 C
Surat

भूलकर भी न पिएं ये ड्रिंक्स, मोटापा, हार्ट डिजीज, डायबिटीज, दांतों में सड़न और कैंसर तक हो सकता है इससे, ऑप्शन में है बहुत चीजें



Sugary drinks can kill: बाजार में जो आप मीठा पेय पदार्थ पीते हैं, उनमें से अधिकांश में एडेड शुगर मिलाया जाता है. चाहे वह सॉफ्ट ड्रिक हो, जूस हो या एनर्जी ड्रिंक अधिकांश पर मीठापन लाने के लिए कॉर्न सिरप का इस्तेमाल किया जाता है. नेचर मेडिसीन जर्नल में प्रकाशित हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इन एडेड शुगर मिली हुई चीजों को ज्यादा पीने के कारण हर साल 3.30 लाख लोगों की मौत हो जाती है. क्योंकि इनमें मिले एडेड शुगर से मोटापा, टाइप 2 डायबिटीज, हार्ट डिजीज, दांतों में सड़न यहां तक कि कैंसर तक की बीमारी हो जाती है. अधिकांश लोग आज इन मीठे पेय पदार्थों की पीते हैं और इनमें से कई लोगों की इसकी आदत लग गई है.

क्या होता है इसमें
दरअसल, मीठा पेय पदार्थ में जो केमिकल मिलाए जाते हैं वे बहुत खतरनाक होते हैं. इसे लक्विड कैंडी कहते हैं. किसी भी पेय पदार्थ को मीठा बनाने के लिए जिस केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है वे हैं ब्राउन शुगर, कॉर्न स्वीटनर, कॉर्न सिरप, डेक्सट्रोज, फ्रुक्टोज, हाई फ्रुक्टोज कॉर्न सिरप, शहद, इनवर्टेट शुगर, सुक्रोज, ट्रेहेलोज, लेक्टोज, माल्ट सिरप, मालटोज, रॉ शुगर और टर्बिनाडो शुगर. ध्यान रखें कि कुदरती तौर पर जिस चीज से मीठा होता है वह एडेड शुगर की कैटगरी में नहीं आता. जैसे कि यदि किसी चीज में फल, दूध, गुड़, गन्ने का रस आदि मिलाया जाता है तो वह एडेड शुगर नहीं है. एडेड शुगर सिगरेट की लत की तरह है जिसे लग जाती है, उसे जल्दी छूटती नहीं है. जैसे अगर कोई लगातार सॉफ्ट ड्रिक पीता है तो उसे फिर आदत लग जाती है. जो लोग एक्सरसाइज नहीं करते हैं उनके लिए इन चीजों का ज्यादा सेवन और अधिक घातक हो सकता है. सामान्य तौर पर एक दिन में 5 ग्राम से ज्यादा एडेड शुगर खाने की सलाह नहीं दी जाती है. इससे ज्यादा खाने पर यह शरीर में जहर की तरह असर करता है.

एडेड शुगर के नुकसान
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक अगर आपको एडेड शुगर वाले पेय पदार्थ पीने की आदत लग जाएगी तो इससे मोटापा बढ़ जाएगा. मोटापा कई बीमारियों का कारण है. इसके अलावा इससे निकले तत्व दांतों पर चिपक जाएगा जो बैक्टरिया और फंगस के लिए अनुकूल घर मुहैया कराता है. ज्यादा शुगरी ड्रिंक्स पीने से खून में इंसुलिन की मात्रा बढ़ जाती है जिससे यह खून की धमनियों में जमा होने लगता है और हार्ट तक खून के प्रवाह को रोकने लगता है. इससे कई तरह के हार्ट डिजीज का खतरा बढ़ जाता है. शुगरी ड्रिंक्स ज्यादा पीने से टाइप 2 डायबिटीज का खतरा भी बढ़ जाता है. इससे किडनी डिजीज और नॉन अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज का जोखिम भी रहता है. रिपोर्ट की मानें तो बहुत दिनों तक यदि इसकी आदत है तो यह कैंसर का कारण भी बन सकता है.

क्या ऑप्शन है इसका
जब भी इन ड्रिंक्स की तलब हो पानी ज्यादा पी लें. इसके अलावा मीठे की तलब हो तो पानी में फ्रुट्स का स्लाइस डालकर इसे पी जाएं. बिना चीनी वाली चाय या हर्बल टी पिएं. गुनगुने पानी और ब्लैक कॉफी भी भी इसका बेहतर विकल्प हो सकता है. नारियल पानी का भी सेवन कर सकते हैं. आप ड्राई फ्रूट्स मिक्स ड्रिंक्स बना सकते हैं. हॉट ड्रिंक बिना चीनी वाली काफी फायदेमंद हो सकता है. सूप पी सकते हैं. सेब और दालचीनी का मिक्स कर इसका ड्रिंक्स बना सकते हैं. गुड़ की चाय पी सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-बिना बुढ़ापा हाथों पर दिखने लगे बुढ़ापे की झलक तो किस तरह खत्म करे इसे, जान लीजिए डॉक्टर का फॉर्मूला, चमकती रहेगी स्किन

इसे भी पढ़ें-किस उम्र में कितना कदम चले ताकि न डॉक्टर के पास जाना पड़े न बढ़े मोटापा,हरदम रहें चुस्त-दुरुस्त, देख लें चार्ट


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-sugary-drinks-can-kill-it-may-cause-of-weight-gain-heart-disease-diabetes-tooth-decay-try-these-option-8947127.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img