Saturday, November 22, 2025
31 C
Surat

सावन में महादेव को लगाएं इन 3 प्रिय चीजों का भोग, जीवन में भर जाएंगी ख़ुशियां, जानें हर भोग से जुड़ी पौराणिक कथा


हाइलाइट्स

भगवान शिव को मालपुए बेहद पसंद हैं.मालपुए का भोग लगाकर आप उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं.

Sawan 2024 Offer Bhog To Mahadev : श्रावण मास की शुरुआत 22 जुलाई से हो चुकी है और खास बात यह कि इस बार सावन का महीना पूरे 29 दिनों का है. ऐसे में भक्तों को भगवान शिव की भक्ति के लिए और उन्हें प्रसन्न कर कृपा पाने का अवसर और ज्यादा मिल पाएगा. वैसे तो श्रद्धालु सावन में कई प्रकार की पूजा भगवान शिव के लिए करते हैं. व्रत रखते हैं, जलाभिषेक, पंचामृत स्नान, रुद्रा​भिषेक और कांवड़ यात्रा कर शिवलिंग का गंगा स्नान आदि कराते हैं और कई प्रकार के भोग भी लगाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सावन के महीने में भगवान शिव को कौन सी चीजें पसंद होती हैं और उन्हें कौन सी चीजें चढ़ाने से वे जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं? आइए जानते हैं उन खास चीजों के बारे में, जिनका भोग आपको इस सावन में भगवान शिव को लगाना चाहिए. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे.

1. मालपुए का भोग
पुराणों के अनुसार, जब भगवान शिव महारास में शामिल होने वृंदावन धाम गए थे, तब भगवान श्री कृष्ण ने उन्हें ब्रज में बने मालपुए खिलाए थे. ये मालपुए भगवान शिव को खूब पसंद आए थे और तब से आज तक ब्रज में भगवान शिव को मालपुओं का भोग लगाया जाता है. आप घर पर भी यह भोग भगवान शिव को लगा सकते हैं.

2. खीर का भोग
पौराणिक कथाओं के अनुसार, कैलाश पर्वत पर जब पहली बार माता पार्वती ने रसोई बनाई थी तो उसमें खीर सबसे पहले पकाई. इस खीर को माता ने खुद अपने हाथों से भगवान शिव को खिलाई थी, जो महादेव को खूब पसंद आई और यह उनकी प्रिय हो गई. ऐसे में आप भी इस सावन भगवान शिव को खीर का भोग लगा सकते हैं.

3. दही का भोग
भगवान शंकर ने समुद्र मंथन के दौरान निकले विष को अपने कंठ में धारण किया था, उस दौरान देवताओं ने भगवान शिव पर दूध चढ़ाया था. ऐसा कहा जाता है कि दूध की जो बूंद भगवान शिव के मुंह में अंदर पहुंची वह दही बन गई थीं, इसलिए भोलेनाथ को दही का भोग भी आप लगा सकते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/sawan-maas-2024-offer-these-3-things-to-lord-shiva-as-bhog-luck-will-shine-and-mahadev-shower-blessings-8517671.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img