Friday, November 21, 2025
31 C
Surat

क्या आप भी खाना खाने के बाद थाली में धोते हैं हाथ? हो सकता है भारी नुकसान, जान लें कुछ खास नियम


हाइलाइट्स

कभी भी भोजन लेने से पहले बर्तन या थाली को ठीक से साफ कर लें.ऐसा करने से अन्नपूर्णा माता खुश होती हैं.

Washing Hands In Plate Vastu Niyam: खाना खाने से पहले हाथ धोए जाते हैं, जिससे धूल-मिट्टी हाथों में ना रहे. लेकिन कई लोगों को आपने देखा होगा जो खाना खाने के बाद हाथ धोते हैं और वो भी उसी थाली में, जिसमें वे खाना खाते हैं. चूंकि हिन्दू धर्म में भोजन से पहले प्रभु को भोग लगाया जाता है और उन्हें खाने के लिए धन्यवाद दिया जाता है. लेकिन भोजन के बाद जब आप उसी थाली में हाथ धोते हैं तो उस थाली का अपमान माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, खाने की थाली में हाथ धोने से आपके जीवन में नकरात्मक ऊर्जा का वास होता है, जिससे आपके पास निरंतर तंगी आने लगती है और आपके पैसे उन चीजों में खर्च होने लगते हैं, जहां बिल्कुल नहीं होना चाहिए. ऐसे में आपको भोजन से जुड़े वास्तु शास्त्र के कुछ नियमों को जानना चाहिए. इनके बारे में बता रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

1. थाली को अच्छी तरह साफ करें
कभी भी भोजन लेने से पहले बर्तन या थाली को ठीक से साफ कर लें. उसमें कहीं भी पानी की बूंदें हैं तो उन्हें भी अच्छी तरह से साफ करके ही खाना परोसना चाहिए. ऐसा करने से अन्नपूर्णा माता खुश होती हैं.

2. तीन रोटियां ना परोसें
थाली में भोजन लेते समय ध्यान रखें कभी भी एक साथ तीन रोटियां ना रखें. वास्तु शास्त्र के नियम के अनुसार, ऐसा करना सही नहीं है. वहीं यदि आप चावल ले रहे हैं तो रोटियों को चावल के ऊपर रखें.

3. बिस्तर पर ना बैठें
भोजन आप किस जगह कर रहे हैं, यह महत्वपूर्ण है. ऐसे में ध्यान रखें कि आप कभी भी बिस्तर पर खाना लेकर ना बैठें. वास्तु शास्त्र के नियम के अनुसार, हम जहां सोते हैं, उस जगह पर खाना नहीं खाना चा​हिए. इससे नकारात्मक ऊर्जा आती है और आप कई तरह के रोगों का शिकार हो सकते हैं.

4. भोजन ना छोड़ें
कहा जाता है कि उतना ही लें थाली में, व्यर्थ न जाए नाली में. हमें कभी भी भोजन को थाली में नहीं छोड़ना चाहिए. यदि भोजन कभी बचता है तो आप उसे फेंके ना, बल्कि जूठा खाना बच जाए तो इसे पशु-पक्षियों के लिए रखना चाहिए.

5. थाली में नहीं धोना चाहिए हाथ
जिस थाली में हम खाना खाते हैं, उसमें कभी भी हाथ नहीं धोना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसा करने से माता अन्नपूर्णा रूठ जाती हैं. साथ ही ऐसा करने से लक्ष्मी भी आपके घर में निवास नहीं करतीं. ऐसे में आपको कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/vastu-bhojan-niyam-washing-hands-in-plate-after-eating-can-lead-you-to-poverty-khane-ki-thali-me-hath-nahi-dhoyen-8479688.html

Hot this week

Solar Eclipse 2026 Date। 2026 का सूर्य ग्रहण और सूतक 2026

Surya Grahan 2026: नया साल शुरू होते ही...

Topics

Solar Eclipse 2026 Date। 2026 का सूर्य ग्रहण और सूतक 2026

Surya Grahan 2026: नया साल शुरू होते ही...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img