Last Updated:
दिल्ली, सिर्फ ऐतिहासिक जगह के लिए नहीं फेमस है बल्कि मॉर्डन कैफ और रेस्तरां के लिए भी जानी जाती है. दिल्ली के कई कैफे अपनी खूबसूरती और अनोखे माहौल की वजह से चर्चा में रहते हैं. आइए जानते हैं वीकेंड पर आप कहां ज…और पढ़ें

वीकेंड पर एन्जॉय करने के लिए यहां जाएं.
वीकेंड पर मस्ती करने कहां जाएं? यह सवाल हर जॉब करने वाला खुद से पूछता है. आइए आपकी कुछ कंफ्यूजन को हम दूर करते हैं. दिल्ली में कई ऐसी जगह हैं जो आपको अच्छा माहौल दे सकती हैं और आपके अकेलेपन को खुशनुमा बना सकती हैं. दिल्ली न केवल अपने ऐतिहासिक स्थलों और स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि यहां के कैफे भी सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाते हैं. खासकर इंस्टाग्राम पर, दिल्ली के कई कैफे अपनी खूबसूरती और अनोखे माहौल की वजह से चर्चा में रहते हैं.
बता दें कि सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी कई कैफे को प्रमोट करते रहते हैं. अगर आप अपने दोस्तों के साथ यादगार पल बिताने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इन 5 कैफे को अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें.
डिगिन कैफे (Diggin Cafe)
साउथ दिल्ली के आनंद लोक में स्थित यह कैफे बेहद सुंदर और रोमांटिक माहौल के लिए जाना जाता है. यहां की वाइब आपको किसी यूरोपियन कैफे का अहसास कराती है. कैफे को हरे-भरे पौधों और सुंदर रोशनी से सजाया गया है, जो इसे इंस्टाग्राम-फ्रेंडली बनाता है। यहां पास्ता, पिज्जा और शेक्स खासतौर पर ट्राई करने लायक हैं.
सोशल (Social)
हौज खास में स्थित सोशल कैफे यंगस्टर्स के बीच बेहद पॉपुलर है. झील के किनारे होने की वजह से इसका नजारा और भी खास हो जाता है. यहां की मॉडर्न इंटीरियर डिजाइन और लाइटिंग आपके इंस्टाग्राम फीड को और भी शानदार बना सकती हैं. यह कैफे अपनी खास थाली, ड्रिंक्स और मॉकटेल्स के लिए भी फेमस है.
रोज कैफे (Rose Cafe)
साकेत में स्थित यह कैफे अपने क्यूट और पेस्टल रंगों के इंटीरियर की वजह से इंस्टाग्राम पर खूब ट्रेंड करता है. यह कैफे खासतौर पर कपल्स और फ्रेंड्स के लिए परफेक्ट है. यहां की क्विक बाइट्स और डेसर्ट्स आपको जरूर ट्राई करनी चाहिए.
इंडियन कॉफी हाउस (Indian Coffee House)
कनॉट प्लेस में स्थित यह कैफे न केवल अपने सस्ते और स्वादिष्ट खाने के लिए जाना जाता है, बल्कि इसके क्लासिक और विंटेज इंटीरियर की वजह से भी इसे लोग पसंद करते हैं. यहां का मसाला डोसा, कटलेट और कॉफी बेहद खास हैं.
पर्च कैफे (Perch Wine & Coffee Bar)
यह कैफे अपने स्टाइलिश इंटीरियर और खूबसूरत आउटडोर सेटअप के लिए पॉपुलर है. अगर आप वीकेंड पर किसी सुकून भरी जगह पर दोस्तों के साथ वक्त बिताना चाहते हैं, तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट है.
क्या है इन कैफे की खासियत
इन सभी कैफे में सिर्फ खाने और पीने का ही नहीं, बल्कि खूबसूरत तस्वीरें लेने का भी शानदार अनुभव मिलेगा. इनके इंटीरियर, वाइब और शानदार व्यंजनों के कारण यह दिल्लीवासियों और पर्यटकों के बीच खास जगह बना चुके हैं. तो इस वीकेंड दोस्तों के साथ इन कैफे में जाने का प्लान जरूर बनाएं और अपने पलों को खास बनाएं.
Delhi,Delhi,Delhi
January 26, 2025, 13:46 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-5-instagrammable-cafes-in-delhi-to-create-memorable-moments-with-friends-know-location-and-food-8986415.html